Advertisement
असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली का नहीं बदलेगा विज्ञापन
यूजीसी ने जारी की गाइडलाइन पटना : राज्य में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया अब नहीं रुकेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गाइडलाइन जारी की है कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के समय जो विज्ञापन निकाला गया था और उस समय जो मानक तय थे, उसी आधार पर वह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी […]
यूजीसी ने जारी की गाइडलाइन
पटना : राज्य में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया अब नहीं रुकेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गाइडलाइन जारी की है कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के समय जो विज्ञापन निकाला गया था और उस समय जो मानक तय थे, उसी आधार पर वह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी. बाद में अगर मानकों में बदलाव किया जाता है, तो उसे नयी नियुक्ति प्रक्रिया में लागू किया जायेगा. पुराने विज्ञापन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. इस आधार पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में चल रही नियुक्त प्रक्रिया भी अबजारी रहेगी.
3364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सितंबर, 2014 में विज्ञापन निकाला गया था. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इंटरव्यू शुरू किया था. लेकिन, इस बीच पिछले महीने राज्य सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. सरकार ने यूजीसी की ओर से मई, 2016 में जारी की गयी गाइडलाइन का हवाला देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित किया था और बचे पदों में नये पद जोड़ कर नियुक्ति की बात कही थी. सरकार के इस फैसले को पटना हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी, जिसके बाद हाइकोर्ट ने उस रोक को हटा कर बिहार लोक सेवा आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने का निर्देश दिया है.
यूजीसी के सचिव प्रो (डाॅ) जयपाल एस संधू के हस्ताक्षर से 30 अगस्त को जारी निर्देश में यूजीसी ने साफ किया है कि विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य एकेडमिक स्टॉफ की नियुक्ति में यूजीसी की ओर से जारी मिनिमम क्वालिफिकेशन (न्यूनतम योग्यता) लागू रहेगा. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के समय यूजीसी की जिस गाइडलाइन के आधार पर विज्ञापन निकाला गया था और उसी आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अगर बाद में गाइडलाइन में बदलाव होता है, तो विज्ञापन को बीच में संशोधन नहीं किया जायेगा. इस संबंध में यूजीसी ने 2010 में ही साफ कर दिया था कि नियुक्ति प्रक्रिया में बीच में संशोधन नहीं होगा.
33 विषयों का अब भी होना है इंटरव्यू
अब तक आठ विषयों का इंटरव्यू हो चुका है. मैथिली के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन कर चुके हैं, जबकि अंगरेजी का भी रिजल्ट आ चुका है. गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान समेत छह अन्य विषयों का इंटरव्यू हो चुका है. करीब 2200 पदों का इंटरव्यू हो चुका है और 1150 पदों के लिए इंटरव्यू होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement