21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-गर्भ जल स्तर की मिलेगी जानकारी

12 जिलों के 211 प्रखंडों में अक्तूबर-नवंबर से लगेंगे ट्यूब वेलों में यंत्र पटना : भू-गर्भ जल स्तर के घटने-बढ़ने के लिए अब किसानों और लघु जल संसाधन विभाग को प्राचीन तकनीक से भू-गर्भ जल की मापी पर निर्भर नहीं रहना होगा. भू-गर्भ जल स्तर की मिनटों में मापी हो जायेगी. लघु जल संसाधन विभाग […]

12 जिलों के 211 प्रखंडों में अक्तूबर-नवंबर से लगेंगे ट्यूब वेलों में यंत्र
पटना : भू-गर्भ जल स्तर के घटने-बढ़ने के लिए अब किसानों और लघु जल संसाधन विभाग को प्राचीन तकनीक से भू-गर्भ जल की मापी पर निर्भर नहीं रहना होगा. भू-गर्भ जल स्तर की मिनटों में मापी हो जायेगी. लघु जल संसाधन विभाग भू-गर्भ जल स्तर मापक यंत्रों का खरीद कर रहा है. भू-गर्भ जल स्तर मापक यंत्रों की खरीद पर विभाग दो करोड़ रुपये खर्च करेगा. विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. क्षेत्रों से बाढ़-बरसात की पानी निकलने के बाद नवंबर-दिसंबर से भू-गर्भ जल स्तर मापक यंत्र नलकूप केंद्रों पर लगाये जायेंगे. लघु जल संसाधन विभाग ने पहले चरण में उत्तर बिहार के 12 जिलों के 211 प्रखंडों में भू-गर्भ जल मापक यंत्र लगाने का निर्णय लिया है.
दूसरे चरण में ये यंत्र अन्य जिलों के नलकूप केंद्रों पर लगाये जायेंगे. पुराने सिस्टम से भू-गर्भ जल की ताजा जानकारी हासिल करने में अभियंता-कर्मचारियों को 48 से 72 घंटे लग जाते थें. भू-गर्भ जल मापक यंत्र लग जाने के बाद सात-से-नौ मिनट में भू-गर्भ जल स्तर की जानकारी मिल जायेगी. भू-गर्भ मापक यंत्र के चालू होने से किसानों को तो सिंचाई संकट से राहत मिलेगा ही, साथ-साथ लघु जल संसाधन विभाग को भी बड़ी सहुलियत होगी. इससे विभाग को क्षेत्रवार भू-गर्भ की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. इससे काम आसान होगा.
भू-गर्भ जल-तल की ताजा जानकारी मिलने पर विभाग किसी भी क्षेत्र में नलकूपों की सिंचाई पंपों की पाइप की लंबाई एक-दो दिन में ही बढ़ा-घटा सकेगा. भू-गर्भ जल-तल की सही-सही जानकारी न मिलने के कारण जिलों में किसानों के दवाब पर कर्मचारियों को टयूव बेल चालू करना पड़ता था. हालात यह हो जाता है कि सिंचाई पंप बालू-मिट्टी उगलने लगते हैं.
एेसे हालात को ले कर लघु जल संसाधन विभाग के 22 प्रतिशत टयूब-वेल जवाब दे चुके हैं. भू-गर्भ जल-तल मापक यंत्र लगने के बाद टयूब-वेलों की सुरक्षा तो होगी ही, उनकी उम्र भी लंबी होगी. लघु जल संसाधन विभाग बेंगलुरु की एक कंपनी से भू-गर्भ जल मापक यंत्रों की खरीद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें