Advertisement
पूर्व मंत्री की गाड़ी से बैटरी-टेप चोरी
रामाश्रय प्रसाद के आवास के बाहर हुई घटना, एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज पटना : पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद की बोलेरो गाड़ी से बैटरी और टेप की चोरी कर ली गयी है. घटना कौटिल्य नगर में मंत्री आवास के बाहर हुई. मंगलवार की रात मंत्री की गाड़ी आवास के बाहर खड़ी थी. इस दौरान चोरों […]
रामाश्रय प्रसाद के आवास के बाहर हुई घटना, एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज
पटना : पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद की बोलेरो गाड़ी से बैटरी और टेप की चोरी कर ली गयी है. घटना कौटिल्य नगर में मंत्री आवास के बाहर हुई. मंगलवार की रात मंत्री की गाड़ी आवास के बाहर खड़ी थी. इस दौरान चोरों ने हाथ साफ किया. सुबह घटना की जानकारी हुई. इस मामले में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
कौटिल्य नगर मेें पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद के आवास में भी हुई थी चोरी : कौटिल्य नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसके पहले राजद के पूर्व सांसद व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के आवास में भी चोरी हुई थी. चोर कपड़े, बरतन और कागजात तक चुरा ले गये थे. हालांकि, पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन, इस वीआइपी इलाके में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.
पटना. विधायक रत्नेश सादा को फोन पर धमकी देनेवाले भोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पटना की एयरपोर्ट पुलिस ने सासाराम के विश्नोई से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि रत्नेश सादा को 4 सितंबर की शाम 5.40 बजे जान से मारने की धमकी दी गयी थी. फोन करनेवाले भोलू ने बताया कि वह साउथ अफ्रीका से बोल रहा है.
धमकी मोबाइल नंबर 7808256798 से आयी थी. धमकी के बाद विधायक ने सीएम को लिखित जानकारी दी थी और एयरपोर्ट में मामला दर्ज कराया था. इस पर एयरपोर्ट पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया और सासाराम के विश्नोई से भोलू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वह नंबर और फोन भी बरामद कर लिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement