Advertisement
बिना हेलमेट वाले दो पुलिसवालों को लाल परची
पटना : हेलमेट को लेकर पुलिस की तरफ से चलाये गये अभियान के बाद राजधानी में पब्लिक ने तो हेलमेट पहनना शुरू कर दिया पर पुलिस वाले, न बाबा न. आम लोगों के लिए नियम-कानून पर इनके लिए वरदी का रुतबा ही काफी है. शायद इसी सोच को चरितार्थ करने निकले दो पुलिस वाले मंगलवार […]
पटना : हेलमेट को लेकर पुलिस की तरफ से चलाये गये अभियान के बाद राजधानी में पब्लिक ने तो हेलमेट पहनना शुरू कर दिया पर पुलिस वाले, न बाबा न. आम लोगों के लिए नियम-कानून पर इनके लिए वरदी का रुतबा ही काफी है. शायद इसी सोच को चरितार्थ करने निकले दो पुलिस वाले मंगलवार को कार्रवाई के लपेटे में आ गये. एक पुलिस वाले का फोटो पब्लिक ने खींच कर डीआइजी काे व्हाट्सएप किया, तो दूसरा नजारा खुद डीआइजी शालीन ने देख लिया. फिर दोनों के बाइक नंबर से ट्रेस करके उन्हें लाल परची दे दी गयी है. आठ सितंबर तक उन्हें ट्रैफिक एसपी कार्यालय में तलब किया गया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पब्लिक की तरफ से यह मिली शिकायत : मंगलवार को एक पुलिसवाले को बिना हेलमेट बाइक चलाते देख कर एक युवक ने फोटो खींच लिया. उस फोटो को डीआइजी के व्हाटसएप नंबर पर भेज दिया. उसने शिकायत किया कि हम लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं तो चालान हो जाता है पर इन पुलिस वालों का क्या होगा. इस पर डीआइजी ने उस बाइक नंबर को एसपी ट्रैफिक को ट्रांसफर किया.
नंबर को ट्रेस कराया गया. पता चला कि यह पटना पुलिस में तैनात दारोगा हैं. इनकी पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.
बहादुरपुर फ्लाइओवर पर एक को देखा गया : डीआइजी मंगलवार को राजगीर जा रहे थे. वह रास्ते में थे, इसी बीच पब्लिक की शिकायत व्हाट्सएप पर मिली, इसके बाद उन्होंने बहादुरपुर फ्लाइओवर पर खुद एक पुलिसवाले को बिना हेलमेट देखा. इसके बाद डीआइजी ने बाइक का नंबर नोट किया और दोनों मामले को ट्रैफिक एसपी को भेजा. फिर दोनाें की पहचान की गयी और लाल परची दिया गया.
डीआइजी शालिन ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी एसपी, डीएसपी व थानेदारों को निर्देशित किया है कि सभी पुलिस वाले हेलमेट पहनें. शालीन ने कहा है कि हेलमेट सुरक्षा के दृष्टिकोण से और पब्लिक में अच्छा संदेश जाये, इसके लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement