Advertisement
प्रिंसिपल भी लगायेंगे क्लास, देनी होगी हर माह पढ़ाने की रिपोर्ट
पटना. अब तक स्कूल के प्राचार्य केवल शिक्षकों पर ही नजर रखते थे, लेकिन अब उन प्राचार्यों पर भी नजर रखी जायेगी. अब स्कूल के प्राचार्य को भी पढ़ाने का काम होगा. एक शिक्षक की तरह अब स्कूल में प्राचार्य भी क्लास लेंगे. शिक्षक की तरह प्राचार्य को भी पढ़ाने का रिपोर्ट तैयार करना होगा. […]
पटना. अब तक स्कूल के प्राचार्य केवल शिक्षकों पर ही नजर रखते थे, लेकिन अब उन प्राचार्यों पर भी नजर रखी जायेगी. अब स्कूल के प्राचार्य को भी पढ़ाने का काम होगा. एक शिक्षक की तरह अब स्कूल में प्राचार्य भी क्लास लेंगे. शिक्षक की तरह प्राचार्य को भी पढ़ाने का रिपोर्ट तैयार करना होगा. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूलों को पत्र भेजा गया है. पत्र में प्राचार्य को हर दिन दो क्लास लेने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल यह 9वीं से 12वीं तक के क्लास के लिये लागू किया गया है. प्राचार्य को हर दिन एक क्लास 9वीं और एक क्लास 10वीं में लेना होगा.
हर महीने रिपोर्ट देंगे प्राचार्य
क्लास में प्राचार्य ने किस दिन
क्या पढ़ाया, कितने क्लास लिये, ये सारा रिपोर्ट हर महीने प्राचार्य को
तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा. तमाम प्राचार्य को हर दिन पढ़ाने का रिपोर्ट तैयार करना होगा. इसके बाद महीने में एक बार
जिला शिक्षा कार्यालय के पास भेजना होगा. जो प्राचार्य जिस विषय के एक्सपर्ट होंगे, उन्हें वहीं विषय पढ़ाना होगा. इससे जिस स्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं हैं, उस स्कूल में प्राचार्य के उस विषय में पढ़ाने से छात्रों को सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement