18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार में से तीन राहत कैंप हो गये बंद

बाढ़. बिहार विद्यापीठ को छोड़ बाकी शिविर आज से बंद, और दो दिनों तक बंटेगा चेक पटना : बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए दीघा स्थित बालक व बालिका स्कूल तथा बीएन कॉलेजिएट स्कूल में चल रहे राहत कैंप को अब बंद करने करने का निर्देश दिया गया है. इन शिविरों से सोमवार की शाम तक […]

बाढ़. बिहार विद्यापीठ को छोड़ बाकी शिविर आज से बंद, और दो दिनों तक बंटेगा चेक
पटना : बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए दीघा स्थित बालक व बालिका स्कूल तथा बीएन कॉलेजिएट स्कूल में चल रहे राहत कैंप को अब बंद करने करने का निर्देश दिया गया है. इन शिविरों से सोमवार की शाम तक सभी बाढ़ पीड़ित अपने-अपने घर लौट गये. लेकिन, बिहार विद्यापीठ में लगा राहत कैंप अभी भी चल रहा हैं. यहां पर बिंद टोली के 100 परिवार ठहरे हुए हैं. इसके अलावा बिंद टोली के बाकी परिवार आइटीआइ, कुर्जी मोड़ अपार्टमेंट व दीघा पुल के नीचे भी रह रहे हैं. इनमें से अधिकतर परिवार रात में बिहार विद्यापीठ में खाना खाने आते हैं.
इस कारण से डीएम ने अभी इस शिविर को चालू रखने का निर्देश दिया हैं. दरअसल पानी निकलने के बाद भी बिंद टोली में कीचड़ बहुत अधिक है. इससे वहां रहने वाले 465 परिवार अभी भी घर नहीं लौटे हैं. शहर में कुल चार राहत कैंप बनाये गये थे. वहीं बाढ़पीड़ितों को छह हजार रुपये का चेक देने का काम अभी और दो दिनों तक चलेगा. उसके बाद उन परिवारों की सूची तैयार होगी, जिनके घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सूची बनने के बाद ऐसे परिवारों को राशि का भुगतान किया जायेगा.
चेक गलत हाथ में न जाये, इसके लिए हो रही वीडियोग्राफी : बाढ़ राहत का चेक गलत हाथों में नहीं जाये, इसको लेकर जिला प्रशासन दियारा क्षेत्र में चेक देते समय परिवारों की वीडियोग्राफी भी करा रहा है.
इससे अब तक कहीं से कोई हंगामे की खबर नहीं आयी है. लेकिन, राहत कैंप में रहने वाले बाढ़ पीड़ित लोगों को भी चेक लेने के लिए अपने गांव में ही जाना पड़ेगा. उनका नाम सूची में होगा, तो उनकी वीडियोग्राफी की जायेगी, वरना सूची में नाम जोड़ा जायेगा. इसके बाद पूरी प्रक्रिया से चेक दिया जायेगा.
बिंद टोली के 465 परिवारों का चेक तैयार : जिला प्रशासन ने बिंद टोली के 465 परिवारों की सूची तैयार कर ली है, जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. जैसे ही ये लोग अपने-अपने घर पहुंचते जायेंगे, उनको निर्धारित छह हजार राशि का चेक दे दिया जायेगा. चेक देते समय भी वीडियोग्राफी करायी जायेगी. फिलहाल इन सभी के घरों में कीचड़ हैं. ऐसे में यह सभी लोग पटना में चार जगहों पर रह रहे हैं.
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत पर एक अरब से अधिक होगा खर्च : बाढ़ से राज्य में 1322 ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण कार्य विभाग को 30 जिलों से जो रिपोर्ट मिला है उसके अनुसार विभाग का प्रारंभिक आकलन है कि क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत पर 1 अरब 77 लाख 92 हजार खर्च आयेगा. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों के सर्वे का निर्देश दिया था. अभी क्षति का दायरा और बढ़ भी सकता है.
घाटों पर कम हुआ पानी, अब शुरू हुई लोगों की मस्ती : गंगा में बाढ़ का पानी घटते ही लोगों की मस्ती गंगा घाटों पर शुरू हो गयी है. घाटों पर जहां पर पानी कम हुआ हैं. वहां पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है. हालात ऐसे हैं कि इस पार से उस पार किनारा दिखने लगा है.
दीघा, कुर्जी, बांस घाट पर पानी घाट से काफी दूर चला गया है. एनआइटी घाट जो कि खतरनाक घाट घोषित किया गया था और उसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, वहां पर लोग परिवार के साथ जाकर मस्ती कर रहे हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक अब गंगा का पानी डेंजर लेवल से काफी नीचे चला गया है. अब खतरा टल गया है.
पटना. हिमालय के पास पहुंचा मॉनसून टर्फ लाइन अब बिहार होते हुए बे ऑफ बंगाल की ओर शिफ्ट हो गयी है. लेकिन, एक मजबूत लो प्रेशर बना हुआ है, जो बे ऑफ बंगाल में है. ऐसे में बिहार में अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार का मौसम अभी बदला-बदला रहेगा. कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश होगी. सोमवार को लो प्रेशर बनने के बाद फैली नमी के कारण राजधानी में बारिश हुई.
सुबह में बादल छाये रहने के बावजूद लोगों को ऊमस के कारण गरमी लग रही थी.लेकिन, अचानक दोपहर एक बजे बजे से लगातार दो घंटे तक तेज बारिश हुई. इसके बाद भी शाम तक रुक-रुक हल्की बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना में 17.1 एमएम, गया ट्रेस, भागलपुर 14.1 एमएम व पूर्णिया में 1.2 एमएमए बारिश हुई है.
बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री दर्ज किया गया.
बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा. प्रदेश में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. मॉनसून ट्रफ लाइन बिहार के रास्ते बे ऑफ बंगाल की ओर निकल गयी है. ऐसे में एक मजबूत लो प्रेशर बना हुआ है, जो बे ऑफ बंगाल में है. इस कारण चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
पटना. सोमवार दोपहर में तीन घंटे झमाझम बारिश के बाद देर शाम तक रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. हालांकि, बारिश थमने के बाद कुछ इलाकों में शाम होते-होते जलजमाव कम हुआ, लेकिन कई जगहाें पर जलजमाव की स्थिति बनी रही. बारिश का असर खास कर निर्माण कार्यों के आस पास दिखा.
मिट्टी व गड्ढों की वजह से सड़क पर चलना दूभर हो गया था. जंकशन गोलंबर के आसपास करीब डेढ़ फुट तक पानी लगा हुआ था. फ्लाइओवर के निर्माण और सड़क पर फैले मलबे से लोगों को चलना दूभर हो गया. जीपीओ गोलंबर से आर ब्लाॅक फ्लाईओवर तक घुटने भर पानी था. चितकोहरा पुल के पास व गर्दनीबाग के निचले इलाकों में जलजमाव था. साथ ही मीठापुर बस स्टैंड के सामने सड़क पर एक किमी दूरी तक पानी जमा हो गया था. होटल मौर्या के सामने, गांधी मैदान रामगुलाम चौक के पास भी जलजमाव की समस्या थी.
सचिवालय में भी लगा पानी : बारिश के बाद नया सचिवालय में भी दो फुट तक पानी जमा हो गया था. कंप्यूटर आॅपरेटर विशाल कुमार ने बताया कि एक घंटा की बारिश से ही आना-जाना दूभर हो गया है. पुराने सचिवालय में भारी जलजमाव था. इस कारण यहां कई गाड़िया फंसी रहीं. इसके अलावा राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सब्जी मंडी और कांग्रेस मैदान इलाके में भी जलजमाव की समस्या हुई. बिहार बोर्ड के गलियारे भी जलजमाव भी था.
शहर का जायजा लेने निकले नगर आयुक्त : बारिश खत्म होते ही नगर आयुक्त अभिषेक सिंह भी अपनी टीम के साथ शहर का जायजा निकल गये. नगर आयुक्त ने गर्दनीबाग के निचले इलाके, एक्जिबिशन रोड से लेकर कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से लेकर बारी पथ का निरीक्षण किया. इसके अलावा नगर आयुक्त राजेंद्र नगर के दरिया टोला क्षेत्र भी गये. स्टेशन गोलंबर के पास भी निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने बताया कि कंकड़बाग और राजेंद्र नगर में जलजमाव की स्थिति नहीं थी.
केवल दरिया टोला में घुटने भर पानी था. जिसे निगम की टीम को निकालने का निर्देश दिया गया. वहीं, स्टेशन गोलंबर के पास भी पानी लगा था. नगर आयुक्त ने बताया कि पुल निर्माण के अभियंता को वहां दो मोटर लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन एक भी पंप नहीं था. उन्हें फोन से मोटर तुरंत लगा कर पानी निकालने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल व उनकी टीम भी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें