पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी नौ सितंबर को अमृतसर में हो रहे यूनाइटेड अकाल दल के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. त्यागी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यूनाइटेड अकाली दल के अध्यक्ष भाई मोहकम सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान मिल चुके हैं.
माना जा रहा है कि नौ सितंबर की बैठक में यूएडी अपनी चुनावी रणनीति का एलान भी करेगा. जदयू अध्यक्ष के तौर पर नीतीश कुमार ने केसी त्यागी को यूनाइटेड अकाली दल के सम्मेलन में हिस्सा लेने को अधिकृत किया है. त्यागी ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में यूनाइटेड अकाल दल ने तालमेल के लिए जदयू को अपना पहला पसंद बताया है. यूएडी ने नीतीश कुमार की नशामुक्त भारत और संघ मुक्त भारत जैसे मुहिम की प्रशंसा की है.