21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-गवर्नेंस के साथ सुधरेगी बिजली, तब आयेगा शहर में स्मार्टनेस

पटना : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विकल्प का चुनाव आम लोगों के पास है. केंद्र से लेकर निगम ने लोगों को पैन सिटी के माध्यम से छह विकल्पों को शहर के सामने रखा है. प्रभात खबर दो दिनों से प्रकाशित कर रहा है कि अगर शहर पैन सिटी के अंतर्गत छह विकल्पों […]

पटना : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विकल्प का चुनाव आम लोगों के पास है. केंद्र से लेकर निगम ने लोगों को पैन सिटी के माध्यम से छह विकल्पों को शहर के सामने रखा है. प्रभात खबर दो दिनों से प्रकाशित कर रहा है कि अगर शहर पैन सिटी के अंतर्गत छह विकल्पों में से किसी दो काे चुनता है तो, इसका लाभ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में मिलेगा. अब तक ट्रैफिक व ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, वाटर सप्लाइ मैनेजमेंट, ठोस कचरा प्रबंधन और स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट में मिलने वाले फायदे को बताया गया है. अब इ-गवर्नेंस और बिजली व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं.
इ-गवर्नेंस
आम लोगों तक और आसानी से पहुंचेंगी सुविधाएं
शहर अगर इ-गवर्नेंस का विकल्प चुनता है, तो इससे जन सुविधाएं अाम लोगों
तक आसानी से पहुंचेंगी. इसमें इ-म्युनिसिपैलिटी के साथ आम लोगों से जुड़ी सरकारी योजनाएं और मिलने वाली सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से मिलेंगी.
नगर निगम जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर देगा. दूसरे
विभागों से प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जो सत्यापन या अन्य कागजात की जरूरत होती है, वो सब ऑनलाइन होगा. होल्डिंग टैक्स के साथ अन्य तरह की सेवा कर ऑनलाइन ही जमा किये जायेंगे. इसके अलावा योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवदेन आॅनलाइन ही भेजने होंगे. वस्तुत: इ-गवर्नेंस पूरे सिस्टम को पेपर लेसकरने की शुरुआत है.
अभी क्या हैं हालात : नगर निगम ने इ-गवर्नेंस के एक भाग इ-म्युनिसिपैलिटी को अपनाया है. इसमें जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र को ऑनलाइन तो किया गया है,
लेकिन प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए आवश्यक कागजात को ऑफलाइन ही
बनवाना पड़ता है. योजनाओं की जानकारी कार्यालय में आकर ही मिलती है. कई चीजें आंशिक रूप से ऑनलाइन हैं. नगर निगम होल्डिंग टैक्स और नक्शा का आवेदन ऑनलाइन ही लेता है, पर उसका पूरा फायदा आम लोगों को नहीं मिल पाता.
पावर सप्लाइ मैनेजमेंट
कंट्रोल रूम से मैनेज होगी बिजली व्यवस्था
शहर अगर पावर सप्लाइ आउटेज मैनेजमेंट विकल्प का चुनाव करेगा, तो 24 घंटे निर्बाध बिजली के साथ ही शहर के लोगों को क्वालिटी बिजली मिलने का सपना भी पूरा होगा. स्मार्ट सिटी के तहत मिलने वाली बड़ी राशि से सबसे पहले बिजली के तमाम पुराने उपकरण बदले जायेंगे. ग्रिड व फीडर से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन स्तर पर पुराने उपकरणों की वजह से ही बार-बार बिजली गुल की परेशानी होती है. डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों पर मीटर लगाये जायेंगे, ताकि बिजली खपत का सही आकलन हो सके. सेंट्रल कंट्रोल रूम से बिजली आपूर्ति की कंट्रोलिंग होगी. कहीं भी बिजली गुल होने पर कंट्रोल रूम में पता चल जायेगा. इससे कहीं भी बिजली कटौती को छिपाया नहीं जा सकेगा. िबजली चोरी की संभावना कम होगी.
अभी क्या है स्थिति : शहर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. इसके बावजूद पूरा शहर ट्रिपिंग व बिजली कटौती से परेशान है. हर दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल होती है, फिर भी फीडर व ग्रिड लोड नहीं सह पाते. काफी सुधार के बावजूद अब भी पुराने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह बदले नहीं जा सके है. मोहल्लों में झूलते तार व जमीन से सटे ट्रांसफॉर्मर शहर की पहचान बन चुकी है. मीटर रीडिंग व बिलिंग सिस्टम भी दुरुस्त नहीं है.
पटना. स्मार्ट सिटी अभियान के तहत मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के सुझाव लेने के लिए शनिवार को उद्योग में भवन में ढाई बजे से सेमिनार होगा. नगर निगम और स्मार्ट सिटी पीआर कंपनी कार्यक्रम का संपादन करेंगे. इसमें मैनेजमेंट संस्थानों के छात्र रहेंगे. इनकी राय को लेकर केंद्र सरकार की www. mygov. com पर अपलोड किया जायेगा. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रविवार को स्लोगन और लोगो का चुनाव प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर करेंगे. आम जनता की ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव के आधार पर नगर निगम ने प्रमंडलीय आयुक्त को कुल 24 लोगो और 73 स्लोगनों के अलावा 381 निबंध दिया है. स्मार्ट सिटी के लिए इनमें से ही किसी लोगो और स्लोगन को चुनना है. बुधवार को समीक्षा बैठक होगी.
सोशल मीडिया पर नीचे हुआ निगम : सोशल और www.mygov.com साइट पर निगम की स्मार्ट सिटी मुहिम थम गयी है. अब तक फेसबुक पर कुल 374 लोगों ने स्मार्ट सिटी पेज को देखा और 104 लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा ट्विटर पर मात्र इसे 24 लोग फॉलो कर रहे हैं और www.mygov.com साइट पर 157 लोगों ने चर्चा की हैं.
विजन डॉक्यूमेंट अपलोड : स्मार्ट सिटी का विजन डॉक्यूमेंट शुक्रवार को www.mygov.com पर अपलोड हो गया. अब आम लोग सीधे साइट पर सुझाव दे सकेंगे. इसमें बेस एरिया मैनेजमेंट के तहत चुने छह जगह गांधी मैदान, कंकड़बाग, गर्दनीबाग, पाटलीपुत्रा, दीघा और बाइपास क्षेत्र को लेकर सुझाव देंगे.
कुर्जी चौराहा व अनिसाबाद चौराहा पर लगेगा शिविर
पटना. स्मार्ट सिटी के तहत प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान की पांच दिवसीय पब्लिक कैंपेनिंग शनिवार से शुरू होगी. अभियान के पहले दिन कुर्जी चौराहा व अनिसाबाद चौराहा पर शिविर लगा कर आम लोगों की राय ली जायेगी. प्रभात खबर टीम शनिवार की दोपहर 12 से 1 बजे तक कुर्जी चौराहा पर जबकि 1.30 से 2.30 बजे तक अनिसाबाद चौराहा पर मौजूद रहेगी. इस दौरान आम लोग स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर खुल कर राय रख सकेंगे. उनके विचारों को अखबार प्रकाशित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें