Advertisement
दो भागों में बंटेगा नगर निगम का जल पर्षद
आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र, अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति का भी अनुरोध पटना : नगर निगम जल पर्षद को दो भागों में बांट कर काम करने की योजना बना रहा है. जल पर्षद को पूर्वी व पश्चिमी जोन में बांटने की अनुशंसा की गयी है, ताकि शहर के […]
आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र, अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति का भी अनुरोध
पटना : नगर निगम जल पर्षद को दो भागों में बांट कर काम करने की योजना बना रहा है. जल पर्षद को पूर्वी व पश्चिमी जोन में बांटने की अनुशंसा की गयी है, ताकि शहर के लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध करायी जा सके. नगर आयुक्त अभिषेेक सिंह ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को जल पर्षद को बांटने के लिए अनुरोध पत्र लिखा है. आयुक्त ने आनेवाले पर्व-त्योहारों
को हवाला देते हुए कहा कि अगले दो-तीन माह में दशहरा, दीपावली और अन्य महत्वपूर्ण पर्व हैं.
इसमें लोगों को पानी की आवश्यकता होगी. नगर निगम के जल पर्षद में पहले से कर्मियों और अभियंताओं की कमी है. ऐसे में आगामी पर्व त्योहार में कर्मियों के अभाव में व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. नगर आयुक्त ने विभाग के प्रधान सचिव काे पीएचइडी से अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति का भी अनुरोध किया हैं.
निगम में भी खाली पदों को भरने का अनुरोध : इसके अलावा नगर आयुक्त ने विभाग के प्रधान सचिव से निगम
मुख्यालय के लिए सामान्य प्रशासन से विभिन्न पदों पर वर्ग दो के कर्मियों की पदस्थापना का भी अनुरोध किया है. इसमें नगरपालिका आंतरिक अंकेक्षक एक, वास्तुविद व नगर निवेशक एक, मुख्य नगरपालिका स्वास्थ्य पदाधिकारी एक और लेखा पदाधिकारी दो, कार्यपालक अभियंता पांच व 20 सहायक अभियंता के पद भरने का अनुरोध किया गया हैं.
अभी एेसे हैं पदों की कमी
पद नाम स्वीकृत बल रिक्त बल प्रस्तावित बल
मुख्य अभियंता 1 1 1
कार्यपालक अभियंता 0 1 4
सहायक अभियंता यांत्रिकी 1 0 2
सहायक अभियंता विद्युत 0 0 1
सहायक अभियंता असैनिक 4 0 2
कनीय अभियंता असैनिक 4 0 4
कनीय अभियंता विद्युत 0 0 2
कनीय अभियंता यांत्रिक 1 0 2
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement