Advertisement
बाढ़ राहत को लेकर नीतीश और लालू ने किया विमर्श
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार के बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मदद किये? उन्होंने बाढ़ राहत मामले में केंद्रीय मंत्रियों के आरोपों पर कहा कि उनलोगों का काम सिर्फ बोलना है. मैंने सीएम से पूछा कोई मदद आई है? सीएम ने कहा […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार के बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मदद किये? उन्होंने बाढ़ राहत मामले में केंद्रीय मंत्रियों के आरोपों पर कहा कि उनलोगों का काम सिर्फ बोलना है. मैंने सीएम से पूछा कोई मदद आई है?
सीएम ने कहा है कि एक रुपया भी नहीं आया है. दुर्भाग्य है देश के पीएम से मदद भी मांगी गयी, लेकिन अभी तक कोई मदद नही मिली. सीएम से मुलाकात संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या और मुआवजे को लेकर हुई है.12 जिलों में बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा की वहीं दूसरी ओर महागंठबंधन के नेताओं ने बताया कि बाढ़ राहत और सुखाड़ की समस्या से निबटने के अलावा बोर्ड-निगम के खाली पदों को भरने और प्रशासनिक फेरबदल पर भी विमर्श हुआ है. दोनों नेताओं के विमर्श के बाद जल्द ही बोर्ड निगम के खाली पदों पर भरती का काम शुरू होगा. साथ ही बाढ़ राहत कार्य चलाने के दौरान कारगार काम नहीं करने वाले अधिकारियों को किनारा किया जायेगा.
जरा बताएं बिहार का जंगलराज कौन से पायदान पर है : लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि जरा माइक्रोस्कोप लगा के देखिये बाबू, बिहार का जंगलराज कौन से पायदान पर है, और हां बाबू जरा ई भी बता दिजिये कि पहलका टॉप तीन में कौन-कौन है. गुरुवार को फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि और बताया जाये कि वहां किसका राजपाट है.
प्रसाद ने कहा है कि बिहार चुनाव में आकर गला फाड़-फाड़ चिल्लाते थे कि जंगलराज, जंगलराज. बिहारियों ने ऐसा सबक सिखाया की आज तक होश नहीं आया है. बिहार से इनका उल्टा गिनती शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement