Advertisement
स्टार्टअप कॉन्क्लेव में जुटेंगे दिग्गज
पटना : बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देश के स्टार्टअप दिग्गज जुटेंगे, जो अपनी सफलता के बारे में युवाओं को बतायेंगे. इसके अलावा कॉन्क्लेव में देश की जानी-मानी एंजिल्स इंवेस्टर्स कंपनियां और इंवेस्टर्स ग्रुप भाग ले रहे हैं. इसकी जानकारी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने […]
पटना : बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव में देश के स्टार्टअप दिग्गज जुटेंगे, जो अपनी सफलता के बारे में युवाओं को बतायेंगे. इसके अलावा कॉन्क्लेव में देश की जानी-मानी एंजिल्स इंवेस्टर्स कंपनियां और इंवेस्टर्स ग्रुप भाग ले रहे हैं.
इसकी जानकारी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीआइए बिजनेस इंक्यूवेशन सेंटर (वेंचर पार्क) जिसकी स्थापना व संचालन बीआइए की ओर से उद्योग विभाग के सहयोग से किया जा रहा है. इसी के तहत दो सितंबर को होटल मौर्या में बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2016 का आयोजन किया गया है. इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन सूबे के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह करेंगे तथा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ सम्मानित अतिथि होंगे. श्री खेतान ने बताय कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच बिजनेस आइडिया को कैसे बिजनेस प्लान में बदले, स्टार्टअप के प्रति लोगों के बीच रुझान बढ़े, उनको कहां से विभिन्न प्रकार की सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त हो आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
दो सितंबर को होटल मौर्या में आयोजन
संजय गोयनका ने बताया कि कॉन्क्लेव में बिहार के स्टार्टअप को ही आमंत्रित किया गया है. वेंचर पार्क की ओर से एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता-2016 का आयोजन किया गया था.
जिसमें 124 युवाओं ने अपना बिजनेस आइडिया प्लान दिया था. इसमें चार युवाओं का बिजनेस प्लान चुना गया था. इनमें एक युवा को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये समारोह में दिया जायेगा. बीआइए के पूर्व अध्यक्ष केपी एस केसरी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्र रखा गया है, जो मुख्य रूप से पैनल डिसक्शन के रूप में होगा. कॉन्क्लेव में नेस्कॉम, कोलकाता, एंजिल्स, यूनिट्स सीड् जैसे संस्थान भी भाग ले रहें हैं. मौके पर एसोसिएशन के सचिव सुबोध कुमार, एसपी सिन्हा, मनीष तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement