Advertisement
स्कूल करे परेशान, तो डीएम कार्यालय को बताएं
कवायद : बनेगा कोषांग, मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, एक सप्ताह के भीतर शिकायत को किया जायेगा दूर, जिलािधकारी करेंगे मॉनीटरिंग पटना : प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में बच्चे या अभिभावक को किसी भी तरह से परेशान किया जा रहा हो, तो वे स्कूल के खिलाफ डीएम कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. इसकी […]
कवायद : बनेगा कोषांग, मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, एक सप्ताह के भीतर शिकायत को किया जायेगा दूर, जिलािधकारी करेंगे मॉनीटरिंग
पटना : प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में बच्चे या अभिभावक को किसी भी तरह से परेशान किया जा रहा हो, तो वे स्कूल के खिलाफ डीएम कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. इसकी मॉनीटरिंग डीएम करेंगे और उसका समाधान एक सप्ताह के भीतर किया जायेगा. शिकायत के लिए आवेदन देने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर डीएम एक कोषांग का भी गठन करेंगे. इसको लेकर मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा.
डीएम के आदेश के बाद भी करते हैं मनमानी
हालांकि पहले भी इस तरह के कई प्रयास हो चुके हैं. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कई स्कूल मनमानी करते हैं. बच्चे अब भी वैसे ही गाड़ियों में ठूस कर स्कूल से घर आते-जाते हैं. इनको लेकर छह माह पहले कई दिशा निर्देश जारी किये गये थे. ऐसे में जब सीधी शिकायत आयेगी, तो जिलाधिकारी तुरंत स्कूल से स्पष्टीकरण मांगेंगे और उन पर कार्रवाई कर सकेंगे.
इस तरह की कर सकते हैं शिकायत
प्राइवेट स्कूल
नामांकन में धांधली या दलाल के माध्यम से नामांकन की बात.
फीस बढ़ोतरी को लेकर.
बस में घर जाने में परेशानी.
बच्चे को स्कूल में ट्यूशन के नाम पर शिक्षकों का नंबर कम देना
जिस मद में पैसा लिया जाये वैसी सुविधा स्कूल की ओर से मुहैया नहीं कराना.
सरकारी स्कूल
शिक्षक समय से आते हैं या नहीं.
जहां मिड डे मील है, वहां किस तरह से बच्चों को खाना मिलता है.
स्कूल में शिक्षक किस तरह से पढ़ाते हैं. होम वर्क देते हैं या नहीं.
स्कूल में ब्लैक बोर्ड व बेंच की सुविधा है या नहीं.
अधिकारियों द्वारा स्कूल की मॉनीटरिंग होती है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement