जिला प्रशासन के रेकॉर्ड में 70453 लाइसेंस, सत्यापन 7000 का, नोटिस के बाद भी पर नहीं मिल रहा जवाब
प्रहलाद कुमार
पटना : निजी व सरकारी सुरक्षा के नाम पर लोगों को दिये गये आर्म्स लाइसेंस को लेकर उधेड़बुन की स्थिति है. जिला प्रशासन के रेकॉर्ड के मुताबिक अब तक 70453 लोगों को आर्म्स के लाइसेंस दिये गये हैं.
लेकिन, एनडीएएल (नेशनल डाटाबेस ऑफ आर्म्स लाइसेंस) को लेकर तीन वर्षों से चलाये जा रहे अभियान के बाद भी अब तक सिर्फ सात हजार लाइसेंस का ही सत्यापन हो सका है. काफी प्रयासों के बावजूद 63 हजार से अधिक आर्म्स लाइसेंस का पता नहीं लग रहा है. इसे लेकर दो माह पहले डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी किया था, लेकिन महज 300 लोग ही पहुंचे. अब ऐसे में लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. डीएम के मुताबिक सितंबर में अंतिम सूची तैयार होगी. इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसों को अवैध मानते हुए उनको रद्द कर दिया जायेगा.
डाटाबेस तैयार कर दिये जायेंगे यूनिक आइडी : अधिकारियों के मुताबिक आर्म्स लाइसेंस लेनेवालों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इस डाटाबेस को ऑनलाइन किया जाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस संबंध में जानकारी ले सके.
डाटाबेस तैयार करने के साथ ही सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों को यूनिक आइडी दिये जायेंगे. इसके आधार पर उसकी देश भर में एक पहचान सुनिश्चित होगी. नयी प्रक्रिया के बाद रिन्युअल में भी लाइसेंसधारियों को परेशानी नहीं होगी और सरकार का आंकड़ा भी अपडेट रहेगा.
नये लाइसेंस के लिए पहुंच रहे आवेदन : एक ओर पुराने लाइसेंसधरियों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला प्रशासन ब्योरा तैयार कर रहा है. वहीं, हर माह में 30 से अधिक नये लाइसेंस को लेकर आवेदन पहुंच रहे हैं. इन सभी का भी आवेदन एक जगह रखा जा रहा है. आवेदनों की समीक्षा होने के बाद नये लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू होगी.
वर्षवार आवेदन
वर्ष आवेदन स्वीकृत अस्वीकृत
2006 251 192 59
2007 279 188 91
2008 554 223 331
2009 194 101 93
2010 162 135 27
2011 420 15 405
2012 265 140 125
2013 518 198 320
2104 163 25 138
सितंबर में सूची बनेगी
आर्म्स लाइसेंस देने में काफी सतर्कता बरती जाती है. लेकिन, समीक्षा के दौरान यह बात आयी है कि बहुत से लोग लाइसेंस लेने के बाद सत्यापन के लिए जिला प्रशासन नहीं आते हैं. ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है. जो जवाब नहीं देंगे, सितंबर में सूची बनाने के बाद उनके लाइसेंसों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना