21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत कैंप में गिर कर बच्चा घायल

मोकामा : रविवार को कसहा दियारा पंचायत के पुरानी कसहा राहत शिविर से गिरकर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की पहचान अजय महतो के पांच वर्षीय पुत्र गिरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना प्रशासन को देने के बाद घायल बच्चे को सरकारी नाव की मदद से […]

मोकामा : रविवार को कसहा दियारा पंचायत के पुरानी कसहा राहत शिविर से गिरकर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की पहचान अजय महतो के पांच वर्षीय पुत्र गिरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना प्रशासन को देने के बाद घायल बच्चे को सरकारी नाव की मदद से मरांची स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बच्चे के आंख के नीचे गंभीर चोट आयी है.
सरकारी नाविक कर रहे अवैध वसूली
पटना. अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ एवं कटाव पीड़ित संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने सरकारी नाविकों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घाट से दियारा जा रहे लोगों से नाविक 10 से 50 रुपये तक वसूली कर रहे हैं. वहीं, मवेशियों को ले जाने के लिए 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. प्रशासन इससे बेखबर है. मजबूर बाढ़पीड़ितों का शोषण हो रहा है.
गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया
दानापुर. दियारे के बाढ़पीड़ित हेतनपुर पचिश्मी टोला से गभर्वती बबीता देवी व बीमार कौशल्या देवी को एनडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से इलाज के लिए नासरीगंज घाट लाया. जहां से एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजा गया. इसकी जानकारी एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने दी.
एनसीसी कैडेटों ने किया जागरूक
पटना : बीएन कॉलेजिएट स्कूल में चल रहे राहत शिविर में एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया. यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स के बैनर तले आरकेडी महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों ने बाढ़पीड़ितों को साफ-सफाई के बारे में बताया और उन्हें खुद को, अपने बच्चों को और परिसर को साफ रखने की सलाह दी. एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रणविजय सिंह ने इस कार्य की सराहना की.
श्री सर्वेश्वरी समूह ने बांटी राहत सामग्री
पटना : श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से रविवार को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया. समूह के सदस्यों ने बाढ़ से प्रभावित नकटा दियरा क्षेत्रों के 12 वार्डों में दो सौ से अधिक लोगों को राहत पैकेट दिये. पैकेट में सत्तू, चूड़ा, गुड़ और बिस्कुट को रखा गया था. लगभग चार घंटे तक चले अभियान में नाव के माध्यम से भ्रमण किया गया था. हर परिवार को एक पैकेट दिये गये. इसमें प्रीति सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजीव रंजन ठाकुर और हरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें