25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पर बना लोकल साइक्लोन, पटना में 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

पटना : बिहार के ऊपर सुबह पांच बजे एक मजबूत साइक्लोन अचानक से बन गया, जिसकी इंट्री इस्ट से हुई और वेस्ट की तरफ निकल गयी. इस दौरान साइक्लोन के साथ हवा की रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी. आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों के खुले दरवाजे व खिड़कियां अचानक […]

पटना : बिहार के ऊपर सुबह पांच बजे एक मजबूत साइक्लोन अचानक से बन गया, जिसकी इंट्री इस्ट से हुई और वेस्ट की तरफ निकल गयी. इस दौरान साइक्लोन के साथ हवा की रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी. आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों के खुले दरवाजे व खिड़कियां अचानक से जोर-जोर से दीवारों में टकराने लगीं और पूरा पटना बादलों से ढक गया.
जब तक लोग समझ पाते कि बाहर क्या हो रहा है. उतनी देर में साढ़े पांच बजे तक आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गयी. बारिश की रफ्तार भी काफी तेज थी, जो बादलों की गर्जन के साथ लगातार बरसने लगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस्ट से साइक्लोन आने से सबसे अधिक भागलपुर में 24.2 एमएम और वेस्ट से जाने में पटना में 11.2 एमएम बारिश करायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है.
गरमी इसी तरह से रहेगी और कहीं से कोई सिस्टम नहीं डेवलप कर रहा है, जो कि बिहार के मौसम में बदलाव ला सके. शुक्रवार को भी सुबह में आयी आंधी-पानी के कुछ देर बाद धूप निकल आयी और मौसम पिछले दिनों की ही तरह हो गया. दिन में गरमी के साथ ऊमस रही. दिन में सड़क पर निकले लोगों को भी कड़ी धूप से परेशानी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें