Advertisement
तीन घंटे तक रोका रास्ता, आगजनी
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को सड़क पर फूट पड़ा. लोंगो की भीड़ ने बिहटा-औरंगाबाद मार्ग पर आगजनी करते हुए 11 बजे से एक बजे तक जाम रखा. बिहटा : पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ […]
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को सड़क पर फूट पड़ा. लोंगो की भीड़ ने बिहटा-औरंगाबाद मार्ग पर आगजनी करते हुए 11 बजे से एक बजे तक जाम रखा.
बिहटा : पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को सड़क पर फूट पड़ा. लोंगो की भीड़ ने बिहटा-औरंगाबाद मार्ग पर आगजनी करते हुए 11 बजे से एक बजे तक जाम रखा. आलम यह था कि जो आया हंगामे में शामिल हो गया.एक साथ कई गांवों के लोगों के हंगामे में शामिल हो जाने के डर से विद्युतकर्मी कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. हालांकि, थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के पहुंचते ही स्थिति नियंत्रित हो गयी और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटा दिया गया.
बताया जाता की हंगामे की शुरुआत तार गिरने से जख्मी महिला चिंता देवी की सूचना से शुरू हुई क्योंकि करेंट लगने कुछ दिन पूर्व दो लोगों की मौत हो चुकी थी. एक बार फिर वही तार काल बन कर चिंता देवी पर गिर पड़ा था. इस मामले को लेकर राघोपुर के लोग हंगामा कर रहे थे. तभी दूसरा मामला सहबाजपुर,राजपुर व चिरौड़ा का आ गया.सहबाजपुर के लोगों ने बताया कि ज्यादा लोड रहने के कारण गांव का ट्रांसफाॅर्मर 15 दिन पर ही जल जा रहा है, लेकिन अधिकारी ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता 100 केवी से 200 केवी नही कर रहे हैं.
ट्रांसफाॅर्मर जलने से पिछले कई दिन से वे अंधेरे में हैं. यही नहीं लोगों का यह भी कहना था कि गांव की 440 वोल्ट की सभी तार जर्जर हो चुके हैं, लेकिन विभाग के द्वारा बदला नहीं जा रहा है.साथ -साथ बिहटा सीपी डब्ल्यू में पावर हाउस से लेकर सादिसोपुर तक 11 हजार वोल्ट तार की हालत इतनी जर्जर है कि हल्की हवा में भी टूट कर गिर जाता है और फिर मरम्मत में काफी समय लगता है. इस वजह से कई लोगों की मौत करेंट लगने से हो चुकी है.
विद्युत कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक हो- हल्ला व रोड जाम की सूचना के बावजूद कोई विद्युत अधिकारी नहीं आया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला विद्युत विभाग से जुड़ा था, उसके अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement