Advertisement
मजदूरी मांगी, तो मारा-पीटा पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस
पटना : मजदूरी मांगी तो हलवाई दयानंद प्रसाद (मानपुरा, कहार टोली, पाटलिपुत्र) को दुकानदार पन्ना लाल व कर्मचारी नरेश व सुरेश ने पिटाई कर दी. उसे लात-मुक्कों के साथ ही लाठी-डंडे से मारा. इसमें वह घायल हो गया और उसके हाथों व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची. यह घटना जक्कनपुर थाने के मीठापुर […]
पटना : मजदूरी मांगी तो हलवाई दयानंद प्रसाद (मानपुरा, कहार टोली, पाटलिपुत्र) को दुकानदार पन्ना लाल व कर्मचारी नरेश व सुरेश ने पिटाई कर दी. उसे लात-मुक्कों के साथ ही लाठी-डंडे से मारा.
इसमें वह घायल हो गया और उसके हाथों व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची. यह घटना जक्कनपुर थाने के मीठापुर इलाके में हुई. पुलिस ने जब मामला दर्ज नहीं किया, तो वह एसएसपी मनु महाराज के पास शिकायत करने पहुंचा. दयानंद का कहना है कि जक्कनपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.
मिठाई बनाने के बाकी थे पांच हजार : दयानंद ने बताया कि वह पन्ना लाल के मीठापुर स्थित दुकान में काम करता था. उससे मिठाई बनवायी गयी, लेकिन उसकी मजदूरी पांच हजार नहीं दी गयी. वह कई बार पैसों की मांग कर चुका है, लेकिन दुकानदार ने नहीं दिया. मंगलवार को वह दुकान में फिर पैसे मांगने गया, तो उसके साथ पन्ना लाल, नरेश व सुरेश ने मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement