Advertisement
एलइडी मॉनीटर बतायेगा किस ट्रेन में कितनी सीटें
पटना : कशन से खुलने वाली या जंकशन से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में सीटें हैं या नहीं. साथ ही रनिंग ट्रेनों की वर्तमान स्थिति, किस स्टेशन पर ट्रेन पहुंची और कितने विलंब से चल रही है. ये सारी जानकारी लोगों को अभी सिर्फ रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन पर स्थित पूछताछ काउंटर से मिल रहा […]
पटना : कशन से खुलने वाली या जंकशन से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में सीटें हैं या नहीं. साथ ही रनिंग ट्रेनों की वर्तमान स्थिति, किस स्टेशन पर ट्रेन पहुंची और कितने विलंब से चल रही है. ये सारी जानकारी लोगों को अभी सिर्फ रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन पर स्थित पूछताछ काउंटर से मिल रहा था. लेकिन, अब ट्रेनों से संबंधित जानकारी एलइडी मॉनीटर पर भी यात्रियों को उपलब्ध करायी जायेगी. दानापुर रेल मंडल प्रशासन नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) को विकसित कर रहा है, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और शीघ्र ही पटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.
दस स्टेशनों पर मुहैया करायी जानी है सुविधा : दानापुर रेल मंडल के पटना सहित दस स्टेशनों पर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम विकसित किया जा रहा है. इस योजना पर 12.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रेलवे प्रशासन की मानें, तो मंडल क्षेत्र के दानापुर, आरा, बक्सर व दिलदार नगर में एलइडी लगाया जा चुका है, जिस पर एनटीइएस आधारित जानकारी दीजारही है. साथ ही दिसंबर से पहले जमुई, किउल, मोकामा और जमुनियां स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.
एक माह तक सीटों की उपलब्धता की मिलेगी जानकारी : जंकशन पर स्थित आरक्षण टिकट काउंटर से टिकट लेनेवाले लोगों को सीट की उपलब्धता की जानकारी नहीं रहती है. इससे टिकट लेते समय बुकिंग क्लर्क वेटिंग या कंफर्म की जानकारी देता है. कंफर्म टिकट मिला तो ठीक, अन्यथा परेशानी बढ़ जाती है. अब आरक्षण टिकट लेनेवाले व्यक्तियों को एलइडी के माध्यम से पूरे एक माह के सीटों की उपलब्धता की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement