Advertisement
15 दिनों से बेटी लापता, मायके में बेचैनी
पटना : बेटी के गायब होने के बाद से मायकेवाले परेशान हैं. 15 दिनों से निर्मला गायब है, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों के मन में अनहोनी का डर सता रहा है. मायके के लोगों को कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी बेऊर पुलिस कुछ नहीं कर रही है. दबाव […]
पटना : बेटी के गायब होने के बाद से मायकेवाले परेशान हैं. 15 दिनों से निर्मला गायब है, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों के मन में अनहोनी का डर सता रहा है. मायके के लोगों को कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी बेऊर पुलिस कुछ नहीं कर रही है. दबाव में केस तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक निर्मल की बरामदगी नहीं हो पायी है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से निर्मल के पति विनोद कुमार चौधरी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फरार हैं. बताया जाता है कि सात अगस्त को जब भाई निर्मल का ससुराल पहुंचा था तो बहन के ससुर ने बताया कि विनोद और निर्मल पंजाब गये हुए हैं. भाई ने फोन से बात कराने को कहा, लेकिन बात नहीं करायी गयी.
18 अगस्त को बेऊर थाने में कृष्णा चौधरी ने बेटी के ससुरालवालों पर अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने निर्मल के ससुर राज किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन, मामले की गुत्थी नहीं सुलझी. केस में ससुर, सास शकुंतला देवी, जेठ जितेंद्र चौधरी, ननद रूबी, ननद मंजू और उसका पति संजय चौधरी को आरोपित बनाया गया है. पिता के अनुसार कहने के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है, लेकिन वह पूरी तरह शिथिल बनी हुई है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
फुलवारी शरीफ के पौढ़िया बाजार के रहने वाले कृष्णा चौधरी ने 22 अप्रैल, 2015 को अपनी बेटी निर्मल की शादी बेऊर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी रोड नंबर 12, छोटी हनुमान मंदिर के रहने वाले विनोद से की थी. शादी के बाद से ही दोनों में खटपट होती रहती थी. निर्मल को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने का मामला हेल्पलाइन में गया था. बैठक भी हुई थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ.
उठते सवाल : पुलिस का कहना है कि रेलवे टिकट से पता चलता है कि विनोद और निर्मल 10 अगस्त को पंजाब गये हैं, जबकि उसके ससुर ने सात अगस्त को ही बताया था कि दोनों पंजाब घूमने गये हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस रहस्य के पीछे का खेल क्या है? हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन की बात कह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement