21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत क्षेत्र में पांचवें स्थान पर होगा बिहार

पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस गति से हम और आप ने समन्वय के साथ विद्युत क्षेत्र में काम किया है, उसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम किया है. […]

पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस गति से हम और आप ने समन्वय के साथ विद्युत क्षेत्र में काम किया है, उसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. ग्रामीण विद्युतीकरण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम किया है. जिस समन्वय व पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं, उसमें आनेवाले वर्षों में देश के टॉप पांच राज्यों में राज्य की गिनती होगी. श्री अमृत शनिवार को बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन के बैनर तले बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कामगारों द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से विद्युत कंपनी में शांति का माहौल बना है, जिससे सार्थक दिशा में कार्य करने में सफल हो रहे हैं. कर्मचारियों की जायज मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है. यही वजह है कि प्रोमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और नीतिगत मांगों पर विचार किया जा रहा है.

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन व जेनरेशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मन ने कहा कि वर्ष 2005 में 45 ग्रिड सब स्टेशन हैं, जो बढ़ कर 104 हो गया है और अगले वर्ष 152 ग्रिड सब स्टेशन हो जायेगा. वहीं दस वर्ष पहले एक हजार मेगावाट बिजली सप्लाई किया जा रहा था, जो अब छह हजार मेगावाट बिजली सप्लाई किया जा रहा है. यह सब काम बिना आपके सहयोग से संभव नहीं था. ट्रांसमिशन व जेनरेशन क्षेत्र के विस्तार होने से मानव बल की भी जरूरत है. इसको लेकर सभी संवर्गों की रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ प्रोन्नति की भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मेंटेनेंस नीति भी बनाया जा रहा है, जिससे कार्य करने में और आसानी हो जायेगी.

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के महासचिव अमरेंद्र मिश्र ने कहा प्रोन्नति सहित ग्रेड-पे की विसंगतियों को दूर किया जाये, ताकि कर्मचारी उत्साह के साथ कार्य कर सकें. इस मौके पर जीएम राजीव रंजन व ओएसडी केशव प्रसाद के साथ-साथ गनौरी पासवान, शंभूकांत पासवान, मनोज कुमार चंचल, अरुण सिन्हा सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें