Advertisement
40 पुरोहित बन रहे कर्मकांड का विद्वान
हाजीपुर के अच्युतधाम में शुरू किया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण पटना : पटना का महावीर मंदिर 40 पुरोहितों को विद्वान कर्मकांडी बनायेगा. इसके लिए एक महीने से ज्यादा समय तक नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का काम शुक्रवार से हाजीपुर में शुरू कर दिया गया है. बनारस हिंदू विवि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हृदय रंजन शर्मा, बिहार के […]
हाजीपुर के अच्युतधाम में शुरू किया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण
पटना : पटना का महावीर मंदिर 40 पुरोहितों को विद्वान कर्मकांडी बनायेगा. इसके लिए एक महीने से ज्यादा समय तक नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का काम शुक्रवार से हाजीपुर में शुरू कर दिया गया है.
बनारस हिंदू विवि के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हृदय रंजन शर्मा, बिहार के पूर्व मुख्य सचिव वीएस दूबे, महावीर मंदिर के प्रशासक किशोर कुणाल, डाॅ ब्रह्मानंद चतुर्वेदी और महावीर मंदिर के प्रवक्ता भवनाथ झा ने इसकी शुरुआत की. एक माह से ज्यादा समय तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मकांड के विशेषज्ञों का पैनल सभी पुरोहितों को कर्मकांड में सिद्धस्थ बनायेगा. महावीर मंदिर ही खाने से लेकर पाठ्य सामग्री की व्यवस्था की है. प्रशिक्षण के बाद पुरोहितों का महावीर मंदिर ही पैनल बनायेगा और उनको रोजगार मुहैया कराने भी मदद दिलायेगी. 19 अगस्त से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण 27 सितंबर तक हाजीपुर में गंगा और गंडक के संगम स्थित कोनहारा घाट अच्युतधाम में चलाया जायेगा.
उच्च स्तरीय प्रशिक्षण भी मिलेगा
प्रवक्ता भवनाथ झा ने बताया कि यह बेसिक स्तर का प्रशिक्षण होगा, इसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षु भविष्य में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के योग्य होंगे. इस प्रशिक्षण के बाद पुरोहित अधिक दक्षता के साथ कर्मकांड कराने में समर्थ होंगे. प्रशिक्षण के अंत में प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण में कर्मकांड कराने के लिए आवश्यक सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान दिया जायेगा. इसमें संस्कृत भाषा, ज्योतिष, वेद पुराण आदि का ज्ञान दिया जायेगा.
पाठ्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए विद्वान शिक्षक उपस्थित रहेंगे. वेद मंत्रों का उच्चारण दक्षिण भारत से आये दो वैदिक सिखायेंगे. इसी प्रकार ज्योतिष के अंतर्गत पंचांग से संबंधित जानकारी के लिए ज्योतिषी रहेंगे. कार्यशाला की शैली में सभी काम होंगे, इसमें सिद्धांत के साथ व्यवहारिक ज्ञान की प्रमुखता रहेगी. यज्ञ वेदी निर्माण, सर्वतोभद्र, लिंगितोभद्र आदि का निर्माण भी सिखाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement