18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा से अरुण और ललन निलंबित

सांसद अरुण और विधायक ललन रालोसपा से निलंबित पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में जारी घमसान ने शुक्रवार को और उग्र रुप ले लिया. उपेंद्र कुशवाहा गुट वाली रालोसपा ने सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को पार्टी से निलंबित कर दिया है. वहीं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को पार्टी […]

सांसद अरुण और विधायक ललन रालोसपा से निलंबित
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में जारी घमसान ने शुक्रवार को और उग्र रुप ले लिया. उपेंद्र कुशवाहा गुट वाली रालोसपा ने सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को पार्टी से निलंबित कर दिया है. वहीं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को पार्टी से बरखास्त कर दिया गया है. दोनों सासंद-विधायक के निलंबन और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव की ‌बरखास्तगी का नोटिस आज पार्टी के प्रधान महासचिव शिवराज सिंह ने जारी किया.
नोटिस में कहा गया है कि तीनों नेताओं के खिलाफ यह निर्णय पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष व सांसद राम कुमार शर्मा की अनुशंसा पर लिया गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा गया है कि सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निलंबित किया गया है.
वहीं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को पार्टी से बरखास्त किया गया है. विनोद कुशवाहा ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जिसे पार्टी स्वीकार कर चुकी है.
रालोसपा ने सांसद अरुण कुमार कुमार को 29 जून को ही अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल रखे विधायक ललन पासवान के खिलाफ पार्टी ने अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की थी. रालोसपा ने आज उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन ले लिया. उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा पर पार्टी ने सबसे कड़ा एक्शन लिया है. उन्हें पार्टी से ही बरखास्त कर दिया गया है.
रालोसपा इसके पहले पार्टी प्रवक्ता मनोेज लाल दास मनु को बरखास्त कर चुकी है. वहीं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह, प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार और किसान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुशवाहा को भी निलंबित कर चुकी है.
इधर ललन पासवान बोले : विधायक ललन पासवान ने कहा कि जो व्यक्ति-नेता खुद दल से बरखास्त हों, उसे किसी दूसरे को बरखास्त करने का अधिकार कैसे मिला? दो दिन पहले ही रालोसपा की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के दो तिहाई सदस्यों ने सासंद अरुण कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया, तो अब उपेंद्र कुशवाहा समर्थक अरुण कुमार और मेरी बरखास्तगी का आदेश जारी करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरुण कुमार, विनोद कुशवाहा और मुझे निलंबित और बरखास्त करने की अनुशंसा करा कर वे हास्य के पात्र बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें