21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से बाइक व साइकिल प्रवेश पर नो इंट्री

गांधी मैदान : पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी, फरवरी तक पूरे किये जायेंगे काम सुधार को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से भी मांगे सुझाव लाइट व्यवस्था को और हाइटेक किया जायेगा पटना : गांधी मैदान परिसर को पूरी तरह से पर्यटन स्थल के रूप में फरवरी तक विकसित कर लिया जायेगा. परिसर में […]

गांधी मैदान : पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी, फरवरी तक पूरे किये जायेंगे काम
सुधार को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से भी मांगे सुझाव
लाइट व्यवस्था को और हाइटेक किया जायेगा
पटना : गांधी मैदान परिसर को पूरी तरह से पर्यटन स्थल के रूप में फरवरी तक विकसित कर लिया जायेगा. परिसर में कई मनमोहक पौधे लगाये जायेंगे, जो कि अब पटना में नहीं दिखता है.
इसके लिए पर्यावरण विभाग से वैसे पौधों की जानकारी ली जा रही है. वहीं आम लोगों से भी गांधी मैदान को विकसित करने को लेकर सुझाव प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मांगा है, जिनका सुझाव बेहतर रहेगा उस सुझाव को प्रोजेक्ट में रख कर गंभीरता से उसे पूरा कराया जायेगा, जिसकी शुरुआत 15 सितंबर से परिसर में पूर्ण रूप से बाइक व साइकिल पर पाबंदी लगा कर की जायेगी. इसके बाद कोई भी गाड़ी अंदर नहीं आ पायेगी.
लाइट व्यवस्था को और हाइटेक किया जायेगा और 40 बेंच लगाये जायेंगे, जहां ग्रीन घास लगाया जायेगा, जिसके ऊपर लोग खाली पैर भी चल पायेंगे.
सफाई को लेकर बनायी जायेगी एक कमेटी
गांधी मैदान परिसर साफ रहे. इसको लेकर एक कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा, जो कि हर दिन मॉर्निंग वॉक के लिए गांधी मैदान में आते हैं. कमेटी का नाम गांधी मैदान बुजुर्ग समिति या कुछ नाम का चयन किया जायेगा. इसके लिए विज्ञापन के माध्यम से नाम मांगा जायेगा, जो लोग कमेटी में शामिल होना चाहते हैं. वह अपना नाम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में देंगे. कमेटी उन लोगों को क्लिन चीट देगी, जो लोग वहां सफाई या अन्य सुविधा देने के लिए जिम्मेवारी लेंगे.
दिखेंगी पुरानी सभ्यताएं
गांधी मैदान परिसर की अंदरूनी दीवारों पर भी नक्काशी की जायेगी. जिसमें हमारी पुरानी सभ्यताएं भी लोगों को देखने को मिलेंगी. परिसर में आये बच्चों को भी अपनी सभ्यताओं से अवगत होने का मौका मिलेगा. इसको लेकर भी कला-संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग से बात चल रही है. इसके बाद एक प्लानिंग के तहत यह किया जायेगा, ताकि लोग जहां बैठे कुछ ज्ञान की बातें भी सीख सकें.
ये भी दिये गये निर्देश
हर गेट पर टी शेप में स्टाॅपर रहेगा. इससे साइकिल तक अंदर नहीं आ पायेगा.
बच्चों के खेलने के लिए और दो चिल्ड्रेन पार्क
दो ग्रीन शौचालय, जो कि इसी माह से शुरू होने की संभावना है.
गांधी मूर्ति जहां से हटायी गयी है, वह एरिया भी पार्क के रूप में डेवलप किया जायेगा.
वर्तमान ट्रैक से अलग एक जाॅगिंग ट्रैक बनाया जायेगा.
पुराने जाॅगिंग ट्रैक को दो भागों में बांटा जायेगा और लाइन से डिवाइडर बनाया जायेगा. जिससे लोग टहलने के दौरान एक-दूसरे से टकरायेंगे नहीं.
मॉर्निंग वाॅक करने वालों के लिए परिसर के बाहर पार्किंग बनेगा, जिसमें कुछ शुल्क निर्धारित रहेगा. दो मूविंग फूड स्टॉल लगाया जायेगा.
आयोजकों से अब एडवांस 50 हजार लिया जायेगा. अगर वह आयोजन के दौरान बांस गाड़ते हैं, तो उनको उसे भरना होगा. उसके बाद सफाई करानी होगी. जांच के बाद उनका पैसा लौटा दिया जायेगा.
पटना : गांधी मैदान में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दो योग प्लेटफाॅर्म का उद्घाटन किया. बुजुर्ग-युवा सहित कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गुरुवार से खुले आसमान के नीचे मुफ्त में योग सीख सकेंगे. योग सिखाने के लिए दो ट्रेनर हैं, जिसमें एक महिला व एक पुरुष को योग सिखायेंगे. पुरुष व महिला प्लेटफाॅर्म को अलग किया गया है, ताकि महिलाओं व लड़कियों को योग करने में परेशानी नहीं हो. इनको ट्रेनिंग भी महिला ट्रेनर ही देंगी.
आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि योग के माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और सुबह में एक ऐसे स्थान पर योग करें, जहां उनकी गलतियों को देखने वाला भी कोई हो. योग सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक सप्ताह में छह दिन चलेगा. उन्होंने कहा कि योग प्लेटफाॅर्म पर मधुमेह, बीपी व अन्य बीमारियों को लेकर शिविर भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें