Advertisement
खगौल में महावीरी ध्वज को उखाड़ने पर विवाद
खगौल : नगर के आय नगर स्थित गैरमजरूआ जमीन पर मंदिर का चबूतरा निर्माण व महावीरी ध्वज को उखाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस संबंध में एक पक्ष के आशुतोष कुमार श्रीवास्तव सहित […]
खगौल : नगर के आय नगर स्थित गैरमजरूआ जमीन पर मंदिर का चबूतरा निर्माण व महावीरी ध्वज को उखाड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस संबंध में एक पक्ष के आशुतोष कुमार श्रीवास्तव सहित दो दर्जन लोगों ने स्थानीय थाना में दूसरे पक्ष के दीपक पटेल उर्फ राका यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है .आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वसम्मति से आय नगर में महावीर जी के चबूतरे का निर्माण किया गया.
मंगलवार को महावीरी ध्वज की स्थापना की गयी, जो गैरमजरूआ जमीन पर कॉलोनीवासियों की पूजा-पाठ के लिए सर्वसम्मति से किया गया था. बुधवार को कॉलोनीवासी सह सरारी निवासी दीपक पटेल उर्फ राका यादव व एक अन्य आदमी ने महावीरी ध्वज को उखाड़ कर फेंक दिया और काॅलोनीवासियों को देख लेने की धमकी देकर चला गया.
वहीं, दीपक पटेल ने फोन पर बताया कि मेरे पर लगा आरोप बेबुनियाद है.मैं भी हिंदू हूं और पूजा- पाठ करता हूं.उन्होंने बताया मुझे बिना बताये मेरे घर के सामने मंदिर का निर्माण किया जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement