21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन दिलाने के नाम पर चार करोड़ का गबन, दो गिरफ्तार

पटना : कोतवाली पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर चार करोड़ गबन करने के आरोप में प्रोपर्टी डीलिंग कंपनी एवीआर ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक विशाल मिश्रा (मरीन ड्राइव अपार्टमेंट, बुद्धा कॉलोनी) व अजय कुमार सिंह (जय कॉम्प्लेक्स, आशियाना नगर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस कंपनी का एक निदेशक राजीव रंजन […]

पटना : कोतवाली पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर चार करोड़ गबन करने के आरोप में प्रोपर्टी डीलिंग कंपनी एवीआर ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक विशाल मिश्रा (मरीन ड्राइव अपार्टमेंट, बुद्धा कॉलोनी) व अजय कुमार सिंह (जय कॉम्प्लेक्स, आशियाना नगर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस कंपनी का एक निदेशक राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह (बोरिंग रोड) पहले से ही बेऊर जेल में बंद है. राजू सिंह ने ही विधायक अनंत सिंह पर अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इन तीनों के खिलाफ 12 अगस्त को वाउज कंपनी के मालिक राकेश कुमार ने काेतवाली थाने में चार करोड़ रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राकेश कुमार ने बताया था कि इन लोगों ने बोरिंग रोड एएन पथ में एक जमीन को दिलवाने के नाम पर चेक व नकद के माध्यम से चार करोड़ रुपये 2012 व 2013 में लिये थे, लेकिन इन लोगों ने न तो पैसे लौटाये और न ही जमीन दिलवायी. विशाल की सबलपुर दीदारगंज में शिवा पॉली ट्यूब नाम की पाइप की फैक्टरी भी है.
काफी दिनों से पैसा बकाया होने के कारण वाउज कंपनी के मालिक राकेश कुमार ने जब दबाव बनाया, तो विशाल मिश्रा व अजय सिंह ने 11 अगस्त को पैसा लौटाने का वादा किया था. 11 अगस्त को विशाल अपने घर से सबलपुर स्थित अपनी पाइप फैक्टरी में पहुंचा.
लेकिन, उसने उस दिन करीब दो बजे अपनी पत्नी ज्योति मिश्रा को फोन कर बताया कि वह काफी परेशानी में है और इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. फिर उसी दिन 11 बजे रात में विशाल ने दूसरे नंबर से फोन कर पत्नी से बात की और फिर मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद पत्नी ज्योति मिश्रा 12 अगस्त को बुद्धा कॉलोनी थाने में पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गयी. पुलिस ने जब मोबाइल का लोकेशन निकाला, तो वह नेपाल का मिला.
विशाल व अजय को भेजा गया जेल
11 अगस्त को विशाल व अन्य पैसे देने नहीं पहुंचे, तो वाउज कंपनी के मालिक राकेश कुमार ने कोतवाली थाने में चार करोड़ गबन की प्राथमिकी दर्ज करा दी. विशाल जैसे ही पटना पहुंचा, वैसे ही उक्त केस में उसे पकड़ लिया गया.
इसके बाद अजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि उन लोगों पर चार करोड़ के गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त मामले में ही दोनों को जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें