Advertisement
ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं दियारावासी
बख्तियारपुर : गंगा नदी के उफान पर रहने व जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रखंड के दियारा क्षेत्र के सभी पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल स्तर के खतरे का निशान पार कर जाने के साथ ही प्रखंड के दियारा क्षेत्र के काला दियारा, रुपस मरुआही, महाजी, हरदासपुर दियारा, […]
बख्तियारपुर : गंगा नदी के उफान पर रहने व जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रखंड के दियारा क्षेत्र के सभी पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल स्तर के खतरे का निशान पार कर जाने के साथ ही प्रखंड के दियारा क्षेत्र के काला दियारा, रुपस मरुआही, महाजी, हरदासपुर दियारा, चिरैया व रामनगर सतभैया के निचले इलाकों में पानी फैल जाने की सूचना है . नतीजन दियारावासी मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने के साथ ही घर के आवश्यक सामानों की पूर्ति में जी जान से जुटे हैं . बाढ़ से दियारा क्षेत्र के हज़ारों हेक्टेयर में लगी मकई, अरहर व सब्जियां डूब गयी हैं.
कई गांव टापू में तब्दील मवेशियों के चारे का संकट
मनेर. शुक्रवार को गंगा व सोन नदी के जल स्तर में हुई वृद्वि के बाद मनेर दियारा के कुछ गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. साथ ही लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देख कर बाढ़ का खतरा दियारावासियों पर मंडराने लगा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार को सोन 51 मीटर पर बह रही है. वहीं, शनिवार तक इसके 51.27 मीटर बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.
जल स्तर में वृद्वि का असर मनेर के उत्तरी दियारा की मगरपाल पंचायत के हाथीटोला के बथानी, गनौरी राय का टोला व किता चौहत्तर पूर्वी के छिहत्तर गांव में देखने को मिला , जो चारों ओर से पानी से घिर गया है. ये सभी गांव टापू में तब्दील हो गये हैं. खास कर मवेशियों के चारे के लिए परेशानी होनी शुरू हो गयी है. लगातार बढ़ रहे बाढ़ के पानी को देख कर हल्दीछपरा, हाथीटोला, महावीर टोला, छिहत्तर व रतनटोला समेत नगर पंचायत के जंगलिया टोला तथा अदलचक के लोग भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement