Advertisement
अररिया के छात्र अमर ने कर ली खुदकुशी
हॉस्टल में रह कर करता था प्रतियोगिता परीक्षाअों की तैयारी पटना : कदमकुआं थाने के पीएन एंगलो स्कूल के समीप जयशंकर प्रसाद के निजी हॉस्टल में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र अमर कुमार ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे से नायलोन की रस्सी की मदद से फांसी का फंदा बनाया और […]
हॉस्टल में रह कर करता था प्रतियोगिता परीक्षाअों की तैयारी
पटना : कदमकुआं थाने के पीएन एंगलो स्कूल के समीप जयशंकर प्रसाद के निजी हॉस्टल में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र अमर कुमार ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे से नायलोन की रस्सी की मदद से फांसी का फंदा बनाया और झूल गया. बताया जाता है कि वह अररिया का रहने वाला है और वह एक पार्टनर के साथ रहता था. गुरुवार की शाम उसका पार्टनर दूसरे छात्र के कमरे में सोया हुआ था. इसी बीच उसने कमरे का दरवाजा बंद कर घटना को अंजाम दे दिया. पार्टनर कुछ देर बाद आया तो पाया कि कमरा बंद है. उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जबाब नहीं मिला.
इसके बाद उसने खिड़की से देखा तो पाया कि छात्र पंखे से झूल रहा है और मृत हो चुका है. सूचना मिलने पर कदमकुआं पुलिस की टीम भी पहुंची और दरवाजे को काफी मशक्कत के बाद तोड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी गयी है. उसके परिजन फिलहाल नहीं पहुंचे थे. अमर तीन साल से उस लॉज में रह चुका है और वह एमए व बीएड की पढ़ाई पूरी कर चुका था.हालांकि खुदकुशी के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है. अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement