21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधियों की मालिक होती है जनता

पार्षद संजीव कुमार ने अपने कार्यों की जारी की रिपोर्ट कार्यक्रम में नहीं आये मेयर अफजल इमाम पटना : ‘प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधियों की मालिक जनता होती है. जब किसी स्तर पर आपका चुनाव जनता के कामों के लिये किया गया है तो हम जन नेताओं का फर्ज है कि कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने […]

पार्षद संजीव कुमार ने अपने कार्यों की जारी की रिपोर्ट
कार्यक्रम में नहीं आये मेयर अफजल इमाम
पटना : ‘प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधियों की मालिक जनता होती है. जब किसी स्तर पर आपका चुनाव जनता के कामों के लिये किया गया है तो हम जन नेताओं का फर्ज है कि कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने कामों का पूरा लेखा-जोखा रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जनता के सामने रखें. पहली बार पटना नगर निगम में किसी पार्षद ने अपने किये वादे को पूरा कर, इस तरह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.
नगर निकाय के अन्य पार्षदों के लिये एक बेहतर उदाहरण है.’ बुधवार को वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार ने बोरिंग कैनाल रोड स्थिति उदयन हॉस्पिटल के सभागार में रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर आये नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने इन बातों को रखा.
उन्होंने वार्ड पार्षद के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि मैं भी वार्ड 22 में रहता हूं और यहां की तीन-चार सड़कें बेहद खराब हैं. इन सड़कों की मरम्मत इस वित्तीय वर्ष ही नागरिक सुविधा फंड से किया जायेगा. लोगों को भी शहर को साफ सफाई रखने में सहयोग देना चाहिए.
वहीं कार्यक्रम में आये विधायक श्याम रजक ने कहा कि वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार का काम अपने आम में काफी सराहनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास के लिये लगातार काम कर रहें है. जबकि केंद्र सरकार राज्य के विकास कार्यों की उपेक्षा हो रही है.
कार्यक्रम में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मेयर और अफसर के झगड़े से नगर निगम की छवि खराब हुई है, लेकिन वार्ड पार्षद का काम काफी सराहनीय है. आयोजन में विधान पार्षद नीरज कुमार व सीपी सिन्हा में भी वार्ड पार्षद के कार्यों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें