23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी मचा रहे शोर, पर्षद ने खड़े किये हाथ

अजब-गजब : पर्षद में जन शिकायत निवारण के तहत लोगों ने िदये हैं आवेदन पटना : सर, घर के बगल में आटा चक्की मशीन है. मशीन की आवाज और उससे निकलने वाले धुएं से परेशानी हो रही है. कृपया इसे बंद कराया जाये. बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में इन दिनों जन शिकायतों में कुछ इसी […]

अजब-गजब : पर्षद में जन शिकायत निवारण के तहत लोगों ने िदये हैं आवेदन
पटना : सर, घर के बगल में आटा चक्की मशीन है. मशीन की आवाज और उससे निकलने वाले धुएं से परेशानी हो रही है. कृपया इसे बंद कराया जाये. बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में इन दिनों जन शिकायतों में कुछ इसी तरह के आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसमें आवेदनकर्ता अपने पड़ोसी के काम-काज से परेशान हैं अौर उनके उद्योगों को बंद कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं.
अब तक आये 39 आवेदन : बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में जन शिकायत निवारण के तहत इस वर्ष 39 आवेदन दर्ज किये गये हैं. इनमें सभी आवेदनों में उद्योगों को बंद कराने का आग्रह किया गया है.
इनमें ज्यादातर आवेदन पड़ोसियों द्वारा दर्ज कराये गये हैं, जो अपने पड़ोसी के उद्योग संचालन से परेशान हैं. लेकिन, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद इन आवेदनों की कार्रवाई को लेकर परेशान है. क्योंकि, ज्यादातर आवेदन उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. ऐसे में इन आवेदनों का निबटारा करने के लिए या तो नगर-निगम को भेज दिया जा रहा है या फिर जिलाधिकारी के पास. इसके बाद भी यदि बात नहीं बन रही है, तो उन आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय को भेज दिया जाता है.
90 फीसदी अावेदन आपसी रंजिश के
प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की मानें, तो दर्ज 90 फीसदी अावेदन आपसी रंजिश के होते हैं. जब इनकी जांच की जाती है, तो उद्योग से होने वाली शिकायत मामूली होती है. जैसे आटा चक्की है, तो इसे बंद नहीं कराया जा सकता है.
श्रेणीवाइज उद्योग : उद्योगों को चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. इसके तहत रेड, आॅरेंज, ग्रीन व व्हाइट उद्योग. इनमें व्हाइट उद्योगों में वैसे उद्योगों को शामिल किया गया है. जिसमें किसी प्रकार का जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है. इनकी स्थापना के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है. व्हाइट उद्योग में कपड़ा, जबकि ग्रीन उद्योग में आरा मिल व अरबा राइस मिल शामिल हैं. आॅरेंज उद्योग श्रेणी में उसना राइस मिल व प्रिटिंग प्रेस, जबकि रेड उद्योग की श्रेणी में रेल, थर्मल पावर आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें