Advertisement
बागमती एक्सप्रेस में पानी खत्म, यात्रियों का हंगामा
पटना जंकशन पर तीन घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन पटना : बागमती एक्सप्रेस में पानी खत्म होने को लेकर यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया और कोच अटेेंडेंट के साथ लोगों ने नोकझोंक की. इसकी सूचना पटना जंकशन के रेलवे अधिकारियों को दी गयी. इस पर जंकशन पर ट्रेन के सभी कोचों में पानी भरा […]
पटना जंकशन पर तीन घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन
पटना : बागमती एक्सप्रेस में पानी खत्म होने को लेकर यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा किया और कोच अटेेंडेंट के साथ लोगों ने नोकझोंक की. इसकी सूचना पटना जंकशन के रेलवे अधिकारियों को दी गयी. इस पर जंकशन पर ट्रेन के सभी कोचों में पानी भरा गया. हालांकि ट्रेन जंकशन पर तीन घंटे विलंब से पहुंची.
बताया जाता है कि मैसूर जंकशन से पटना होते हुए दरभंगा जाने वाली बागमती एक्सप्रेस में मुगलसराय से पहले ही पानी खत्म हो गया था. यह हाल ट्रेन के किसी एक कोच का नहीं था, बल्कि एसी, स्लीपर और जेनरल, किसी भी डिब्बे में पानी नहीं था. यात्री कोच अटेंडेंट से पानी की बार-बार शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इस पर आक्रोशित यात्रियों ने कोच अटेंडेंट के साथ नोकझोंक की. वहीं जंकशन पर भी यात्रियों ने हंगामा किया. ऐसे में ट्रेन के पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचते ही सभी कोचों में पानी भरा गया. इसके बाद ट्रेन को दरभंगा के लिए खोला गया.
पटना जंकशन पर बागमती एक्स के पहुंचने का समय सुबह 9:50 बजे है. लेकिन, ट्रेन तीन घंटे विलंब से चल कर दोपहर लगभग एक बजे जंकशन पर पहुंची. एक तो ट्रेन विलंब, ऊपर से पानी खत्म, इससे यात्री झल्ला गये. सुबह लोगों को बाथरूम व शौचालय जाने में भी परेशानी होने लगी. इससे शौचालय की बदबू पूरे कोच में फैलने लगी. कोचों में लोगों का बैठना मुश्किल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement