Advertisement
10 लाख के लोभ में दवा व्यवसायी ने गंवा दिये ढाई लाख रुपये
पटना : झारखंड स्थित साहेबगंज के दवा व्यवसायी पार्थ प्रतीक प्रसाद को 10 लाख का इनाम देने का प्रलोभन देकर जालसाजों ने ढाई लाख ठग लिये. फिर इनाम की राशि देने के लिए उन्हें पटना के गांधी मैदान में बुला लिया. जालसाजों के चक्कर में आकर प्रतीक प्रसाद इनाम की राशि लेने के लिए साहेबगंज […]
पटना : झारखंड स्थित साहेबगंज के दवा व्यवसायी पार्थ प्रतीक प्रसाद को 10 लाख का इनाम देने का प्रलोभन देकर जालसाजों ने ढाई लाख ठग लिये. फिर इनाम की राशि देने के लिए उन्हें पटना के गांधी मैदान में बुला लिया.
जालसाजों के चक्कर में आकर प्रतीक प्रसाद इनाम की राशि लेने के लिए साहेबगंज से गांधी मैदान पहुंच गये. दिन भर उसका इंतजार किया और उसे फोन भी लगाया. जालसाज बार-बार थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए टालते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे तो दवा व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद वे एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे और शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई की गयी और उक्त मोबाइल फोन का लोकेशन लिया गया, तो वह देवघर का निकला.
मोबाइल कंपनी का अधिकारी बन दिया झांसा : जालसाजों ने प्रतीक प्रसाद से इनाम की राशि देने के नाम पर उनसे एड्रेस की जानकारी ले ली. इसके बाद फिर जालसाजों ने फोन किया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे और एक खाता नंबर भी दिया. जालसाज ने उन्हें बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के इनाम की राशि नहीं मिल सकती है.
उन्होंने 15 हजार उक्त खाते में जमा कर दिया. इसके बाद फिर टैक्स देने व अन्य काम के लिए पैसे मंगा लिये. जालसाजों ने शुक्रवार को उन्हें राशि लेने के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचने को कहा. लेकिन वे जब पहुंचे, तो गांधी मैदान के पास कोई नहीं मिला. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement