21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को नीतीश की अकबरपुर में रैली

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की यूपी में अगली सभा फैजाबाद मंडल के अकबरपुर में होगी. अकबरपुर में नीतीश कुमार 27 अगस्त को जदयू कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी […]

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की यूपी में अगली सभा फैजाबाद मंडल के अकबरपुर में होगी. अकबरपुर में नीतीश कुमार 27 अगस्त को जदयू कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी आरंभ हाे गयी है. यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया को कार्यक्रम के आयोजन की जवाबदेही सौंपी गयी है. अकबरपुर में डॉ राममनोहर लोहिया का जन्म हुआ था. वहां समाजवादियों की मजबूत धारा रही है.
इस कारण से भी अकबरपुर की सभा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. फैजाबाद का इलाका अति पिछड़ी जाति बहुल माना जाता रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी बताते हैं कि पार्टी प्रदेश के सभी मंडलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. फैजाबाद मंडल के बाद अवध और पश्चमी यूपी की ओर हमलोग जायेंगे. इसके पहले शनिवार को कानपुर के घाटामपुर की सभा में नीतीश कुमार ने शराबबंदी और गौ रक्षक दल को लेकर भाजपा का घेराव किया है. शराबबंदी को लेकर वह यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी हमलावर रहे हैं.
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि जदयू की मिशन यूपी के तहत नीतीश कुमार की कार्यकर्ता रैली सफल रही है. नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से अब तक बनारस, मिर्जापुर, फूलपुर, ग्रेटर नोएडा, घाटमपुर और दो बार लखनऊ में सभा को संबोधित कर चुके हैं. अक्तूबर के पहले उनकी सभी मंडलों में कार्यकर्ता रैली पूरी हो जायेगी. इसके बाद वहां चुनावी की तैयारी आरंभ होगी. सूत्र बताते हैं कि प्रमंडलीय रैली के बहाने पार्टी अपना जहां जनाधार बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. वहीं सभी प्रमंडलों में दमदार कार्यकर्ताओं की तलाश भी पूरी होती दिख रही है. अकबरपुर की सभा में नीतीश के अलावा पूर्व अध्यक्ष शरद यादव समेत पार्टी के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे.
अकबरपुर फैजाबाद मंडल का प्रमुख शहर है. जदयू यूपी विधानसभा चुनाव के पहने अपना संगठन मजबूत करना चाहता है और खासकर अति पिछड़ों को गोलबंद करना चाहता है. यही कारण है कि अभी तक जिन जगहों पर जदयू की सभा हुई है वह सब अति पिछड़े बहुल इलाके हैं और वहां जदयू वहां अपना सामाजिक आधार बढ़ाना चाहता है.
नीतीश कुमार ने घाटमपुर की सभा में साफ कर दिया है कि उसके निशाने पर भाजपा है. जदयू 2019 की लोकसभा चुनाव की तैयारी में है. यही कारण है कि जदयू अपने यूपी मिशन में पहले चरण में प्रदेश के सभी मंडल में अपनी सभाएं कर रहा है. इससे अगले साल विधानसभा चुनाव में उसे एक आधार मिलेगा और इसकी ताकत पर 2019 के लोकसभा में अपनी ताकत आजमायेगा. घाटमपुर की सभा में पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि यूपी के रास्ते ही दिल्ली तक पहुंचना है.
अब तक यूपी में हुई सभा
बनारस, मिर्जापुर, फुलपुर, ग्रेटर नोएडा, घाटमपुर, लखनऊ.
आगे जहां नीतीश कुमार की सभा होनी है
लखीमपुर खेरी, अवध, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें