मोकामा: जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार की पहल पर शनिवार काे भारत वैगन कंपनी के कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौट आये हैं. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि के तौर पर आये सांसद ने मोकामा स्थित भारत वैगन कंपनी का निरीक्षण किया और भारत वैगन के कर्मचारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद सांसद ने कामगारों को काम पर वापस आने की अपील की और कहा कि रेल मंत्रालय मोकामा भारत वैगन कंपनी के कामगारों के प्रति गंभीर और संजीदा है. डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मोकामा से उनका पुराना और गहरा लगाव रहा है. मोकामा की इस गौरवशाली इतिहास वाली कंपनी के कामगारों के साथ केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय न्याय जरूर करेगा. अपील के बाद सभी हड़ताली कर्मचारी काम पर वापस लौट आये हैं.
क्या है मामला
पिछले एक साल से भारत वैगन कंपनी में कामकाज पूरी ठप पड़ा हुआ है. सभी कर्मचारी एक साल से हड़ताल पर थे. बाईस साल पुराने वेतनमान पर काम कर रहे भारत वैगन कंपनी के कर्मी वेतन पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता डॉ रामसागर सिंह की पहल पर सांसद अरुण कुमार ने भारत वैगन के हड़ताली कर्मचारियों की मांग रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तक पहुंचायी थी. नितिन गडकरी को भी कंपनी की स्थिति से अवगत कराया गया है.