Advertisement
स्लम क्षेत्रों की बीमारियों की रिपोर्ट बनायेंगे सिविल सर्जन
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सिविल सर्जन जीएस सिंह के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें यह पाया गया है कि स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में पूर्ण सुधार नहीं हुआ है. डीएम ने सिविल सर्जन को स्लम क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. इसकी समीक्षा अगस्त […]
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सिविल सर्जन जीएस सिंह के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें यह पाया गया है कि स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में पूर्ण सुधार नहीं हुआ है. डीएम ने सिविल सर्जन को स्लम क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
इसकी समीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्लम क्षेत्रों में चलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.
किस रोग से कहां सबसे अधिक लोग हो रहे हैं बीमार
सिविल सर्जन को रिपोर्ट में यह बताना होगा कि कहां कौन सी बीमारी से अधिक लोग ग्रसित हैं. इसमें बीमारी का नाम, इलाज की प्रक्रिया और बीमारी के बाद उनका इलाज कहां हुआ और सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ कितना उन्हें मिला इसका जिक्र होगा. इसके बाद जिन स्लम में सबसे अधिक बीमारियां पायी जायेंगी, वहां उसके अनुरूप व्यवस्था की जायेगी.
बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले
स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले, इसको लेकर सरकार की कई योजनाएं हैं. सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया गया है कि स्लम क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करें और कहां कौन सी बीमारी से अधिक लोग ग्रसित हैं, उसकी एक रिपोर्ट तैयार करें. जहां बीमारी कम है उसकी विशेष रिपोर्ट तैयार करें, ताकि उसके मुताबिक बाकी स्लम में भी व्यवस्था की जा सके.
– संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement