18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक आयोजनों के लिए गांधी मैदान दोगुना महंगा

फैसला. पूरे गांधी मैदान के लिए 50 हजार, आंशिक बुकिंग के लिए लगेंगे 30 हजार श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के शासी निकाय की बैठक में निर्णय पटना : धार्मिक कार्यों के आयोजन के लिए गांधी मैदान अब काफी महंगा हो गया. अब उसकी राशि दोगुनी कर दी गयी है. यह निर्णय श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति […]

फैसला. पूरे गांधी मैदान के लिए 50 हजार, आंशिक बुकिंग के लिए लगेंगे 30 हजार
श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के शासी निकाय की बैठक में निर्णय
पटना : धार्मिक कार्यों के आयोजन के लिए गांधी मैदान अब काफी महंगा हो गया. अब उसकी राशि दोगुनी कर दी गयी है. यह निर्णय श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति शासी निकाय की समीक्षात्मक बैठक में गुरुवार को लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में और भी कई निर्देश दिये गये हैं. बैठक में निर्णय हुआ कि धार्मिक आयोजन में अब गांधी मैदान के उपयोग पर प्रतिदिन 25 हजार के स्थान पर 50 हजार रुपये लगेंगे. इसी तरह आंशिक भाग के लिए 15 हजार के स्थान पर 30 हजार शुल्क लिये जायेंगे.
ये भी दिये गये निर्देश
गांधी मैदान में आम लोगों के योग करने के लिए दो योगा प्लेटफॉर्म बनाये जा रहे हैं, वहां आम लोगों के योग करने के लिए एक महिला एवं एक पुरुष योग प्रशिक्षक रहेंगे.
आरओ वाटर कूलर के स्थान पर नया आरओ वाटर कूलर लगाये जायेंगे.कर्मियों को मासिक मानदेय में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ अगले 11 माह के लिए संविदा आधारित सेवा अवधि में विस्तार किया जायेगा.
गांधी मैदान परिसर में दोनों ओर नियमित जलापूर्ति के लिए दो बोरिंग लगाये जाने के प्रस्ताव को भी मिली स्वीकृति.
वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना के द्वारा गांधी मैदान में 71.677 लाख की लागत से चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण की दी गयी स्वीकृति.
गांधी मैदान में पूर्व से निर्मित 18 विश्रामालय बनाने की योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग से योजना क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं राशि विमुक्ति हेतु अनुरोध करने का निर्णय लेने के फलस्वरूप अनुमोदन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें