25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब का डोर मेटल डिटेक्टर खराब सुरक्षा सात सैफ जवानों के भरोसे

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश -विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां वर्ष भर सिख संगत के आने का सिलसिला बना रहता है. त्रसदी यह है कि […]

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पांच प्रमुख तख्तों में दूसरा बड़ा तख्त है. इस कारण देश -विदेश के सिखों का यह आस्था व श्रद्धा का केंद्र है. यहां वर्ष भर सिख संगत के आने का सिलसिला बना रहता है. त्रसदी यह है कि अगस्त , 2013 से ही प्रशासन की ओर से लगाया गया डोर मेटल डिटेक्टर खराब पड़ा है.

प्रशासन की ओर से बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुए बम ब्लास्ट के बाद तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. तख्त साहिब की सुरक्षा को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने निजी सुरक्षा गार्ड रखने का भी निर्णय लिया था, लेकिन हाल के दिनों में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी की नियुक्ति के बाद उत्पन्न विवाद की वजह से तख्त साहिब के विकास के काम पर असर पड़ रहा है.

नतीजतन निजी सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं तख्त साहिब में प्रबंधक कमेटी के पांचों पदाधिकारियों के नहीं आने से विकास कार्य बाधित हो रहा है. हालांकि, सुरक्षा की लिहाज से तख्त साहिब में खड़े होनेवाले बाहरी वाहनों को हटाया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सैफ जवानों की संख्या बढ़ाने की मांग प्रशासन से की गयी थी. वहीं , कमेटी ने सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. तख्त साहिब की सुरक्षा दुरुस्त हो, इसके लिए सेवादारों को भी सक्रिय किया गया है.

गुरु पर्व में लगा डोर मेटल डिटेक्टर वापस
श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती के दरम्यान जनवरी में प्रवेश द्वार पर दो मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे, जिसे प्रशासन ने वापस ले लिया है, जबकि चरण गंगा के पास स्थायी रूप से लगाया गया मेटल डिटेक्टर अब शोभा का वस्तु बन कर रह गया है. तख्त परिसर में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था व संसाधन नहीं है. मात्र सात सैफ के जवान तख्त साहिब की सुरक्षा में तैनात हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें