25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी के दो टोला पर सामूहिक जुर्माने का प्रस्ताव, जारी है अवैध शराब का धंधा

फुलवारीशरीफ : उत्पाद विभाग ने फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर के नोनिया टोला और मांझी टोला पर सामूहिक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा है. इसकी जानकारी होने से अवैध शराब निर्माण कर बेचनेवाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. पांच अप्रैल से पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर, […]

फुलवारीशरीफ : उत्पाद विभाग ने फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर के नोनिया टोला और मांझी टोला पर सामूहिक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा है. इसकी जानकारी होने से अवैध शराब निर्माण कर बेचनेवाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. पांच अप्रैल से पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर, बेलदारी टोला समेत अन्य जगहों पर अवैध रूप से देशी शराब बिकती रहती है.
आये दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें छापेमारी करती हैं, लेकिन पुलिस टीम के लौटते ही धंधेबाज फिर से अवैध रूप से शराब बेचने लगते हैं. पिछले दिनों गोविंदपुर में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी करने गयी फुलवारीशरीफ पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया था. गोविंदपुर, कुरकुरी,नवादा,गोनपुरा, संगत पर समेत अन्य जगहों के पास से गुजरते ही देशी शराब की गंध आने लगती है.
पटना के उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी के बावजूद फुलवारीशरीफ की गोविंदपुर मुसहरी में अवैध रूप से प्रतिबंधित देशी शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. गोविंदपुर के मांझी टोला और नोनिया टोला में सामूहिक रूप से जुर्माना लगाने के लिए जिलाधिकारी के पास विभाग ने प्रस्ताव भेजा गया है.
दोगुने- तिगुने दाम पर बेच रहे शराब
जानकारी के मुताबिक इन जगहों पर अवैध कारोबारी दोगुने- तिगुने दाम पर देशी शराब उपलब्ध करा रहे हैं. देशी शराब के सौ एमएल की कीमत दो से तीन सौ रुपये होती है. प्रशासन की मिलीभगत के कारण धंधेबाजों को छापेमारी की सूचना पहले ही मिल जाती है, जिससे वे फरार हो जाते हैं.
अवैध शराब कारोबारी अपने इलाके में आने-जाने वाले रास्तों पर एजेंट काे लगाये रहते हैं, जिससे उन्हें पुलिस के आने की पक्की खबर मिल जाती है. चौंकाने वाली बात यह है की अब देशी शराब को कहीं बियर की बोतलों में भर कर बेचा जा रहा है, तो कहीं कोल्डड्रिक्स की बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें