15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुरक्षा होगी और सख्त

पटना : दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के पटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर इंट्रीग्रेटेड सिस्टम लगाया जायेगा. इस सिस्टम के तहत एयरपोर्ट के तर्ज पर स्कैनर मशीन, मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कैमरा उन सभी जगहों पर लगाये जायेंगे, जहां यात्रियों की गतिविधियां […]

पटना : दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के पटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर इंट्रीग्रेटेड सिस्टम लगाया जायेगा. इस सिस्टम के तहत एयरपोर्ट के तर्ज पर स्कैनर मशीन, मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.
कैमरा उन सभी जगहों पर लगाये जायेंगे, जहां यात्रियों की गतिविधियां होंगी. इस सिस्टम के लगाने पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्च 2017 तक योजना पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
साथ ही निर्भया फंड के तहत दानापुर मंडल के 16 स्टेशनों पर 7.04 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें आरा, बक्सर, बख्तियारपुर, दानापुर, जमुई, किउल, मोकामा, पटना सिटी, बाढ़, बिहारशरीफ, दिलदारनगर, डुमराव, हाथीदह, झाझा, लखीसराय और राजगीर स्टेशन शामिल हैं.
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा ने बताया कि पहले ग्राहक हमारे पास आते थे, अब हम ग्राहक के पास जा रहे हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन में कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर सिक्यूरिटी सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. साथ ही मंडल के दस स्टेशनों पर ट्रेनों की जानकारी के लिए 12.85 करोड़ की लागत से एनअाइएस सिस्टम आधारित एलइडी लगायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें