18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूटों पर तय संख्या में ही चलेंगे इ-रिक्शे

पटना : जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी 16 रूटों पर तय संख्या में ही इ-रिक्शा का परिचालन होगा. हर रूट के लिए अलग-अलग अधिकतम संख्या निर्धारित किये जायेंगे. संख्या का निर्धारण ट्रैफिक जाम और यात्रियों को ध्यान में रखकर किया जायेगा. यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार […]

पटना : जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी 16 रूटों पर तय संख्या में ही इ-रिक्शा का परिचालन होगा. हर रूट के लिए अलग-अलग अधिकतम संख्या निर्धारित किये जायेंगे. संख्या का निर्धारण ट्रैफिक जाम और यात्रियों को ध्यान में रखकर किया जायेगा. यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने दी है.
उन्होंने बताया कि शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. संख्या निर्धारण की जिम्मेवारी जिला परिवहन कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस को दी गयी है.
ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास ने बताया कि संख्या निर्धारण का काम चल रहा है. अधिकारियों से इस बाबत सुझाव मांगे गये हैं. सभी को कंपाइल कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. यह ध्यान रखा जायेगा कि रूटों पर उतनी संख्या में रिक्शे का परिचालन हो, जिससे ट्रैफिक सुचारु रहे.
इधर पहले दिन सफल रही इ-म्युनिसिपैलिटी की सेवा : पटना. नगर निगम में पहले दिन केवल शुरू हुई चार आॅनलाइन सेवा काफी सफल रही. नगर निगम में पहले दिन आये ऑनलाइन आवेदनों में कुल 31 आवेदन जन्म प्रमाण पत्र के आये दे.
उपयुक्त कागजातों के अभाव में नगर निगम ने 16 आवेदनों को रद्द कर दिया. जबकि, 15 आवेदनों पर नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. वहीं मृत्यु प्रमाण पत्र के तीन आवेदन आये. मालूम हो कि ऑनलाइन नक्शे के लगभग 50 आवेदन आ चुके हैं. सूत्रों के अनुसार नगर निगम इन आवेदनों पर कार्रवाई कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें