पटना/कोइलवर : मनेर व कोइलवर के बीच सुअरमरवां, चौरासी दियारा बालू घाट के पास कई महीने से हो रहे अवैध बालू खनन पर कब्जा को लेकर से रविवार को गोलियां तड़तड़ाहट से इलाका दहल गया. शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजिया और मुखिया उमाशंकर उर्फ सिपाही के गुटों के बीच एके 47 से चार घंटे तक लगातार गोलीबारी होती रही. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों ही गुटों के लोग वहां से अपने हथियार के साथ भाग गये.
Advertisement
BIHAR : मनेर-कोइलवर के बीच गैंगवार, AK 47 से चार घंटे तक गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल
पटना/कोइलवर : मनेर व कोइलवर के बीच सुअरमरवां, चौरासी दियारा बालू घाट के पास कई महीने से हो रहे अवैध बालू खनन पर कब्जा को लेकर से रविवार को गोलियां तड़तड़ाहट से इलाका दहल गया. शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजिया और मुखिया उमाशंकर उर्फ सिपाही के गुटों के बीच एके 47 से चार घंटे तक […]
गोलीबारी में फौजिया गुट के मुंशी प्रमोद पांडेय की गोली लगने से मौत हो गयी और मुखिया उमाशंकर उर्फ सिपाही गुट के मुंशी आनंदपुर निवासी हरेंद्र सिंह व ब्यापुर जीवराखनटोला के शिवमुरत राय घायल हो गये. दोनों के पैर में गोली लगी है और दानापुर अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने प्रमोद पांडेय के शव के पास से एके 47 के दर्जनों कारतूस व खोखे बरामद किये हैं. पुलिस दोनों ही गिरोहों के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर मनेर के साथ ही बिहटा व कोइलवर थानों की टीमें भी पहुंच चुकी थीं. बिहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पर
एके 47 से चार घंटे तक गोलीबारी…
जानकारी के अनुसार जेसीबी व पोकलेन से अवैध ढंग से हो रहे बालू खनन का लेकर पांच दिन पहले भोजपुर के फौजिया गुट व सुअमरवां के मुखिया उमाशंकर उर्फ सिपाही गुट के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान मारपीट की भी हुई थी, जिसके कारण दोनों ही गुटों में तनाव था और हथियार जुटा कर जवाब देने की तैयारी में लगे थे.
इसी बीच रविवार को करीब 11:30 बजे सुअरमरवां, चौरासी बालू घाट के पास दियारे पर जबरन बालू घाट पर कब्जा करने के नीयत से फौजिया अपने करीब 150-200 गुर्गों के साथ अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर पहुंच गया. उसने आते ही सिपाही गुट के लोगो के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. उसके आने का हल्ला हो चुका था और उमाशंकर उर्फ सिपाही गुट भी मैदान में उतर गया और फौजिया गुट पर फायरिंग शुरू कर दी.
दोनों ओर से हो रही गोलीबारी के दौरान सिपाही गुट के मुंशी आनंदपुर निवासी हरेंद्र सिंह व ब्यापुर, जीवराखन टोला के शिवमुरत राय के पैरो में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि फौजिया गुट के मुंशी कोईलवर, पंचमुखी निवासी रामेश्वर पांडेय के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद पांडेय की गोली लगने से मौत हो गयी.
घायलों को घाट पर रहे अन्य लोगों को आनन-फानन में मनेर पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद डाॅक्टर ने दोनों लोगो को रेफर कर दिया, जिसे दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है.
फौजिया िगरोह और िसपाही िगरोह के बीच फायरिंग
मंुशी की गोली से मार कर किया छलनी, दो गंभीर रूप् से दो लोग घायल
पहले भी हुआ है फौजिया गुट के द्वारा सुअरमरवां घाट पर गोलीबारी, प्रतिबंध के बाद भी होती है मनेर में बालू खनन
एके 47 के करीब एक सौ कारतूस बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement