23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण गुट 17 को दिखायेगा ताकत, उपेंद्र ने कहा-25 को राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव

उपेंद्र ने फिर कहा- विक्षुब्ध हो गये आउट ऑफ सिलेबस पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अरुण गुट को एक बार फिर आउट ऑफ सिलेबस करार दिया है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को नये सिरे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि 18 सितंबर को प्रदेश […]

उपेंद्र ने फिर कहा- विक्षुब्ध हो गये आउट ऑफ सिलेबस
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अरुण गुट को एक बार फिर आउट ऑफ सिलेबस करार दिया है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को नये सिरे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि 18 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष चुने जायेंगे.
वहीं, रालोसपा के विक्षुब्ध विधायक ललन पासवान ने कहा है कि रालोसपा से ‘आउट ऑफ सिलेबस’ तो खुद उपेंद्र कुशवाहा हो गये हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारे साथ हैं. 17 अगस्त को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होने वाले अधिवेशन में उन्हें सही-सही जवाब मिल जायेगा. उस दिन साफ हो जायेगा कि कितने सच्चे कार्यकर्ता उधर हैं या इधर.
शनिवार को पटना आये उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में बिहार से इस बार भी 40 सदस्य बनाये जायेंगे, जबकि दल के विधायक राज्य परिषद के सदस्य होंगे.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान जदयू व अन्य दलों के कई नेताओं ने रालोसपा की सदस्यता भी ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुदर्शन सिंह, अंजू सिन्हा, मोहन कुमार शर्मा, मो. मंजर आलम चांद, मो. लुकमान और राजीव रंजन रॉय आदि शामिल थे. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, शंभूनाथ सिन्हा, मालती कुशवाहा, विधायक सुधांशु शेखर और सत्यानंद दांगी आदि मौजूद थे. डोमिसाइल प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले को मीडिया में उछालने के बजाय नीतीश-लालू को सभी दलों के साथ मिल-बैठ कर बात करनी चाहिए.
यदि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई बैठक बुलायी, तो उसमें रालोसपा अपनी राय रखेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इन दिनों सिर्फ शराबबंदी पर ही चर्चा करने में मशगूल हैं, उन्हें सूबे के बाढ़ पीड़ितों की कोई फिक्र नहीं. उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा की कि बाढ़ प्रभावित कोसी, पूर्णियां और दरभंगा में राहत बांटने वे खुुद जायेंगे. पार्टी कार्यकर्ता राहत सामाग्री और धन एकत्र करेेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़-राहत के लिए यदि बिहार सरकार केंद्र से अनुरोध करेगी, तो केंद्र भी मदद में पीछे नहीं हटेगा.
शराबबंदी पर तानाशाही के लिए नीतीश दोषी
लंबे अरसे बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का पक्ष लिया. उन्होंने शराबबंदी के नाम पर बिहार में हो रही तानाशाही के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए कहीं से भी लालू प्रसाद दोषी नहीं हैं. शराबबंदी पर उन्होंने शनिवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार इन दिनों कुछ ज्यादा ही नौटंकी कर रहे हैं. वे अपने शासन काल के उन दिनों की चर्चा नहीं करते, जब गली-गली में शराब की दुकानें खुलवा दी गयी थी.
तब उन्होंने बड़ी संख्या में शराब पीला कर नौजवानों को बरबाद किया था. आज शराबबंदी को ले कर वे तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं. सच तो यह है कि अपनी छवि बनाने के चक्कर में वे बिहार की छवि बरबाद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें