23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : PMCH में ANM की परीक्षा में नकल, चिट-पुरजे लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंची थीं छात्राएं

पटना : इंटर टॉपर्स घोटाला मामले की चर्चा पूरे देश में होने के बाद एक नये मामले ने फिर परीक्षा व्यवस्था को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है. इस बार किसी एक स्टूडेंट की नहीं, बल्कि सैकड़ों स्टूडेंट्स के नकल करने का मामला सामने आया है. दरअसल पटना मेडिकल कॉलेज में शनिवार को […]

पटना : इंटर टॉपर्स घोटाला मामले की चर्चा पूरे देश में होने के बाद एक नये मामले ने फिर परीक्षा व्यवस्था को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है. इस बार किसी एक स्टूडेंट की नहीं, बल्कि सैकड़ों स्टूडेंट्स के नकल करने का मामला सामने आया है. दरअसल पटना मेडिकल कॉलेज में शनिवार को हुई एनएनएम यानी नर्सिंग फर्स्ट इयर की परीक्षा में खुलेआम नकल की गयी. अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल पीएमसीएच परीक्षा केंद्र में खुलेआम किया गया.

इतना ही नहीं, नकल के नाम पर सीधे परीक्षा कक्ष में छात्राएं चिट-पुरजे ले जा रही थीं, लेकिन उन्हें कोई देखने वाला नहीं था. गेट पर न तो कोई चेकिंग की व्यवस्था थी और न ही कोई रोकने वाला. ऐसे में सवाल उठता है कि एक ओर जहां कदाचार मुक्त परीक्षा की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में मेडिकल जैसी परीक्षाओं में चोरी चली.
बिना चेकिंग की हो रही थी इंट्री : शनिवार को एएनएम नर्सिंग फर्स्ट इयर के छात्राओं की परीक्षा आयोजित की गयी. इसी के तहत दो बजे से पांच बचे तक आयोजित इस परीक्षा के पीएमसी में दो जगह सेंटर थे. दोनों सेंटरों पर पांच-पांच सौ छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. जांच के लिए इंट्री गेट पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. ऐसे में नकली खुलेअाम चिट-पुरजे लेकर अंदर चले गये व परीक्षा में खुलेआम नकल की गयी.
पकड़े जाने पर सिर्फ खानापूर्ति : खास बात तो यह है कि अंदर चिट-पुरजे खोलते देख परीक्षक उनको सजा के तौर पर बाहर निकाल देते, लेकिन 10 मिनट के बाद छात्राओं को अंदर कर देते. 12 छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिन्हें एक घंटे के लिए बाहर निकाल दिया गया, लेकिन 10 से 20 मिनट के अंदर ही छात्राएं परीक्षा रूम में वापस आ गयीं. परीक्षा सुपरिटेंडेंट डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि जानकारी मिलने पर दोषी छात्राओं को घंटा भर के लिए बाहर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें