फुलवारीशरीफ : परसा बाजार में देर रात पकड़उआ शादी का मामला गरमाया रहा. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष देर रात तक थाना में जमे रहे. दोनों पक्ष एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नोक- झोंक करते रहे . मामला थाना क्षेत्र के खैरा टाली गांव का है. चंद्र देव प्रसाद का 18 साल का पुत्र अभिषेक को अगवा कर नालंदा के बेना थाना के चनदौरा गांव निवासी राम अवतार पासवान ने अपनी 13 साल की बेटी कौसकी से जबरन ब्याह रचा दिया. अभिषेक की चनदौरा में रिश्तेदारी है.
BREAKING NEWS
लड़के का अपहरण कर जबरन रचायी शादी
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार में देर रात पकड़उआ शादी का मामला गरमाया रहा. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष देर रात तक थाना में जमे रहे. दोनों पक्ष एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नोक- झोंक करते रहे . मामला थाना क्षेत्र के खैरा टाली गांव का है. चंद्र देव प्रसाद का 18 साल का […]
अभिषेक के परिजनों कहना है कि वे लोग इस शादी को नहीं मानते हैं और लड़कीवाले जबरदस्ती कौसकी को ससुराल में बहू के रूप में रखने चले आये. अभिषेक शादी के बाद से अचानक गायब हो गया .लड़कीवालों का कहना है कि लड़का कहीं भाग गया और लड़के के परिजन उसके अपहरण का मामला लड़कीवालों पर दर्ज कराने पर अड़ गये.
देर रात इस मामले को लेकर थाना में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. थानेदार विजय कुमार सिन्हा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement