21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 जिलों में बाढ़ का कहर, 12 जिलों में सूखे की मार

अब भी 25 जिलों में औसत से कम हुई है बारिश, डीजल सब्सिडी मद की 102 करोड़ रुपये जारी पटना : राज्य सरकार एक साथ जहां सीमांचल के आठ जिलों में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद ले रही है. इन जिलों में लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चला […]

अब भी 25 जिलों में औसत से कम हुई है बारिश, डीजल सब्सिडी मद की 102 करोड़ रुपये जारी
पटना : राज्य सरकार एक साथ जहां सीमांचल के आठ जिलों में बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद ले रही है. इन जिलों में लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चला रही है, वहीं 12 जिलों में सुखाड़ से निबटने के लिए योजना बना रही है.
इस समस्या से निपटने के लिए पूरी कवायद की जा रही है. साथ ही इन 12 जिलों में कैसे धान की रोपनी के लक्ष्य को प्राप्त किया जाये इसकी भी तैयारी किया जा रहा है. ऐसे जिलों में पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान और वैशाली शामिल हैं. इन जिलों में औसत से -20 प्रतिशत से – 60 प्रतिशत तक कम पानी हुई है. इसके कारण इन जिलों में सुखाड़ के हालात बने हुए हैं.
साथ ही सरकार को पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार और सुपौल जिलों में बाढ़ से निबटने की तैयारी करनी पड़ रही है. इन आठ जिलों के 1324 गावों के कम से कम पांच लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक नौ लोगों की बाढ़ में डूबने के कारण मौत तक हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी वर्षा की जानकारी के अनुसार राज्य भले ही बाढ़ का सामना कर रहा, पर 25 जिलों में अब भी औसत से कम बारिश हुई है. औसत या औसत से अधिक वर्षा वाले जिलों में अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भभुआ, दरभंगा, गया, किशनगंज, नालंदा, सुपौल, रोहतास, समस्तीपुर, और पश्चिम चंपारण जिले शामिल हैं. ऐसे तीन जिले हैं
जहां सरकार को बाढ़ और सुखाड़ से निबटने के लिए एक साथ अभियान चल रहा है. ऐसे जिलों में भागलपुर, कटिहार और मधेपुरा शामिल है. डीजल सब्सिडी वितरण में देरी के कारण किसानों को बिचड़ा के लिए मिलने वाला दो डीजल सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सका. अब बिचड़ा लगाने का समय खत्म हो चुका है. राज्य के अल्प बारिश वाले 12 जिलों के समेत अन्य जिलों के लिए कृषि विभाग ने डीजल सब्सिडी मद की 102 करोड़ रुपये बुधवार को जारी कर दिया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक कृषि (योजना) अरुण कुमार ने बताया
कि किसानों के सब्सिडी मिला अब एक-दो दिनों के अंदर शुरू हो जायेगा. किसान खरीफ फसल के पटवन के लिए इसका लाभ ले सकेंगे. इसके लिए मुख्यालय से जिलों को निर्देश भी जारी किया गया है.
अधवारा के प्रकोप से चार जिलों को मिलेगी मुक्ति
अधवारा नदी के प्रकोप से सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिलों को मिलेगी राहत.अधवारा नदी पर बने 112 किलो मीटर लंबे तटबंध का उच्चीकरण कराया जायेगा. तटबंध के उच्चीकरण का कार्य आठ माह में पूरा कराने का लक्ष्य बागमती सिंचाई प्रमंडल को दिया गया है.
अब तक मात्र 50 फीसदी धान की हुई है रोपनी
कृषि विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत धान की रोपनी हो सकी है. जिन जिलों में धान की रोपनी सबसे कम हुई है उसमें पटना 35.51 प्रतिशत, नालंदा 17.25 प्रतिशत, गया 22.18 प्रतिशत, जहानाबाद 23.56 प्रतिशत, नवादा 22.74 प्रतिशत, औरंगाबाद 27.33 प्रतिशत, मुंगेर 25.02 प्रतिशत, लखीसराय 6.73 प्रतिशत, जमई 11 प्रतिशत,खगड़िया 7.24 प्रतिशत रोपनी ही हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें