Advertisement
पटना विवि के गोलकपुर में अतिक्रमण हटाये प्रशासन
पटना : हाइकोर्ट ने पटना विवि के गोलकपुर स्थित जमीन पर अतिक्रमण को गंभीरता से लिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहम अंसारी और जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पीयू प्रशासन बताये कि यह जमीन फिलहाल किसके अधिकार क्षेत्र में है.इस मामले की अगली सुनवाई 29 […]
पटना : हाइकोर्ट ने पटना विवि के गोलकपुर स्थित जमीन पर अतिक्रमण को गंभीरता से लिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहम अंसारी और जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पीयू प्रशासन बताये कि यह जमीन फिलहाल किसके अधिकार क्षेत्र में है.इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी.
गोपालगंज में जज के साथ मारपीट मामले में तीन महीने में होगी जांच पूरी : पटना उच्च न्यायालय ने गोपालगंज में मुंसिफ मजिस्ट्रेट के साथ दारोगा की ओर से की गयी मारपीट को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं. कार्यवाहकमुख्य न्यायाधीश इकबाल अहम अंसारी और जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट में बुधवार को सरकार ने कहा कि इस मामले में आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ तीन महीने में विभागीय जांच पूरी कर ली जायेगी. आठ नवंबर को इस मामले की सुनवाई हाेगी. इस बीच सरकार को किये गये कार्यों को कोर्ट से अवगत कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement