18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब लें बेटियों को पढ़ाने की जिम्मेवारी, करें मोटिवेट

डीएम ने चिलबिली महादलित टोले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण पटना : बेटियों को पढ़ाने की जिम्मेवारी सबको लेनी होगी. चाहे स्कूल के प्राचार्य हो या अभिभावक. शायद यही सोचना पटना के डीएम का भी है, तभी तो फुलवारी में स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने इस तरह का संदेश दिया. उन्होंने […]

डीएम ने चिलबिली महादलित टोले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण
पटना : बेटियों को पढ़ाने की जिम्मेवारी सबको लेनी होगी. चाहे स्कूल के प्राचार्य हो या अभिभावक. शायद यही सोचना पटना के डीएम का भी है, तभी तो फुलवारी में स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने इस तरह का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में नियमति नहीं आनेवाली छात्राओं से प्राचार्य मिलें और अभिभावकों को मोटिवेट भी करें. वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें, ताकि उनकी लड़कियां पढ़-लिख कर आगे अच्छा कर सकें.
अगर आप यह बात अभिभावकों को समझाने में सफल हो जायेंगे, तो स्कूल में छात्रों की संख्या कभी कम नहीं होगी. अभिभावक खुद बच्चों को स्कूल तक छोड़ने आयेंगे. बुधवार को डीएम एसके अग्रवाल ने फुलवारी प्रखंड स्थित चिलबिली महादलित टोले अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्कूल सभी बच्चे आना चाहते हैं, लेकिन कुछ मजबूरियां रहती हैं, जो कि वह स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं. सरकार ने बच्चों के लिए स्कूलों में सभी सुविधाएं मुहैया करायी हैं. सभी शिक्षक स्कूल की उपस्थिति को बनाने में प्राचार्य की मदद करें.
यह दिया निर्देश
– कक्षाओं में एक ही प्रकार का डेस्क लगवाया जाये और ब्लैक बोर्ड को नया लाया जाये.
– अनियमित स्कूल आनेवाली छात्र-छात्राओं के अभिभावक से मिले प्राचार्य.
– प्राचार्य को छात्राओं का हर माह परीक्षा लेने का निर्देश
– भवनों का रंग-रोगन किया और मिट्टी भरवाया जाये.
– स्कूल में गणित व संस्कृत के शिक्षकों का जल्द होगा पदस्थापन
– आंगनबाड़ी व सामुदायिक भवन के लिए जगह चयन करने का निर्देश
– स्वास्थ्य उप केंद्र भवन को भी ठीक करने का निर्देश.
– चिलबिली से बेतोड़ा पथ को ठीक करने का निर्देश अभियंता को दिया गया
– बिजली सुलभ करने के लिए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने व तार को बदलने को कहा.
– स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जल्द बनाया जाये विकलांगता प्रमाणपत्र.
– ग्रामीणों के अनुरोध पर पेयजल मुहैया कराने के लिए चापाकल, उच्च विद्यालय का निर्माण कराने व बीपीएल कार्ड बनाने के लिए सर्वे करने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें