Advertisement
पटना जिले में पांच साल में काटे 10,593 और दो साल में लगाये गये 31,240 पौधे
पटना : पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई की तुलना में तीन गुना पौधे लगाये जाने हैं. आंकड़ों के मुताबिक पौधे लगाये भी जा रहे हैं, लेकिन लगाये जाने वाले पेड़ों की हरियाली दूसरे जिलों में दिख रही है. पेड़ों की कटाई की क्षतिपूर्ति के रूप में जो पौधे लगाये जा […]
पटना : पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई की तुलना में तीन गुना पौधे लगाये जाने हैं. आंकड़ों के मुताबिक पौधे लगाये भी जा रहे हैं, लेकिन लगाये जाने वाले पेड़ों की हरियाली दूसरे जिलों में दिख रही है.
पेड़ों की कटाई की क्षतिपूर्ति के रूप में जो पौधे लगाये जा रहे हैं वह पटना शहर में न लगाकर किसी दूसरे जिले में लगाये जा रहे हैं. ऐसे में पटना शहर में हरियाली कैसे सुरक्षित रहेगी इसकी फिक्र किसी को नहीं है. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से सरकारी भूमि पर काटे गये पेड़ों की क्षतिपूर्ति तीन पेड़ लगा कर की जानी है. इसके लिए प्रति पौधा, सरकार से कीमत भी वसूली जाती है, लेकिन पौधा लगाने के लिए पर्यावरण विभाग को जमीन नहीं मिल रही. इससे उन्हें दूसरे जिले में पेड़ लगाकर क्षतिपूर्ति करनी पड़ रही है.
कटे 5581 और लगे 16 हजार 741
पटना जिला में वर्ष 2016-17 में सबसे अधिक पेड़ों की कटाई हुई. इसमें नेशनल हाइवे से लेकर बेली रोड, विद्यालय परिसर समेत कुल आठ जगहों पर पेड़ काटे गये. इनमें गायघाट अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय में कुल 33 पेड़, दूरदर्शन केंद्र में पांच, पीएमसीएच में दो, सिविल कोर्ट में 12, बिहटा के आनंदपुर थाना में 21, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना में आठ, नेशनल हाइवे 83 में 2229 और बेली रोड में 3271 पेड़ काटे गये. यानी कुल काटे गये पेड़ों की संख्या 5581 हैं.
इन पेड़ों के एवज में तीन गुणा 16 हजार 743 पेड़ लगाये भी गये हैं, लेकिन ये पेड़ आप चाह कर भी नहीं देख सकते क्योंकि ये सभी पेड़ पटना में लगाये ही नहीं गये. इसकी क्षतिपूर्ति दूसरे जिलों में पेड़ लगा कर की जा रही है, क्योंकि पटना शहर में इतनी जगह नहीं की तीन गुणा पेड़ लगाया जा सके.
पटना जिला में वर्ष 2012 से अब तक विकास के नाम पर 10,593 पेड़ों की कटाई कर दी गयी. इन पेड़ों की क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 31,779 पौधे लगाये जाने थे. इनमें 31,240 पौधे लगाये गये हैं. मात्र 539 पौधा लगाना बाकी हैं.
पर्यावरण एवं वन प्रमंडल कार्यालय की ओर से काटे गये पेड़ों की तुलना में वर्ष 2014-15 में 4,740 पौधे लगाये गये. वहीं, वर्ष 2015-16 में 26 हजार 500 पौधे लगाये गये. पटना वन प्रमंडल के डीएफओ मिहिर कुमार झा ने बताया कि पटना शहर में अब जगह बचा कहां है, जहां पेड़ लगाया जा सके. ऐसे में प्रावधान के तहत यदि पेड़ लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है, तो दूसरे प्रखंड या जिले में पेड़ लगाया जाता है. ताकि कटे पेड़ों की भरपाई हो.
वर्षवार काटे गये पेड़
वर्ष पौधों की संख्या
2012-13 1557
2013-14 421
2014-15 1547
2015-16 1487
2016-17 5581
कुल 10593
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement