हाजीपुर/सीवान :भाजपा विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय को ट्रेन में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में हाजीपुर जीआरपी ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. विधान पार्षद पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे. उनके पास के बर्थ पर अपने पिता के साथ सफर कर रही 12 साल की लड़की ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
इस मामले में टुन्नाजी पांडेय पर पास्को के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के बाद टुन्नाजी को एडीजे-1 पदमा कुमार चौबे के कोर्ट (पास्को स्पेशल कोर्ट) में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. भाजपा ने टुन्नाजी पांडेय को तुरंत पार्टी से निलंबित कर दिया और नोटिस जारी कर सात िदनों में जवाब मांगा है. मूल रूप से गोरखपुर के रहनेवाले और थाइलैंड में व्यवसाय करनेवाले विजय प्रकाश पांडेय अपने परिवार के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे. वह हावड़ा से गोरखपुर जा रहे थे. उसी कोच (ए-1) में सीट नंबर 43 पर विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय दुर्गापुर में सवार हुए थे.
आराेप है कि हाजीपुर जंकशन के पहले सराय स्टेशन के पास टुन्नाजी पांडेय ने बर्थ-46 पर सो रही 12 वर्षीया लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने कहा है कि घटना के समय मैं सो रही थी. घटना के बाद मैं अचानक हड़बड़ा कर उठी और पिता को इस बारे में बताया. लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर टुन्नाजी पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लड़की का आरोप है कि उस व्यक्ति (टुन्नाजी पांडेय) ने मुझे किस करने का प्रयास किया और बाथरूम में चलने के लिए बोला था.
पिता ने दर्ज करायी शिकायत
लड़की के पिता ने तुरंत इसकी जानकारी ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को दी. हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर आइपीसी की धारा 354 ए और पास्को की धारा लगी है. हाजीपुर में ट्रेन रुकने के बाद नाबालिग के पिता ने एफआइआर दर्ज कराने के बाद ट्रेन छोड़ दी और गाड़ी रिजर्व कर सड़क मार्ग से गोरखपुर के लिए चले गये.
लगातार दो बार से विधान पार्षद
टुन्नाजी पांडेय ने लगातार दो बार से विधान पार्षद हैं. 2014 में तत्कालीन विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह जदयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े व विधान पार्षद पद (विधान परिषद की सीवान निकाय सीट) से इस्तीफा दे दिया. 2014 में इस सीट पर हुए विप उपचुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में टुन्नाजी पांडेय ने जीत हासिल की. उन्होंने दरौंदा की जदयू विधायक कविता देवी के पति अजय कुमार सिंह को शिकस्त दी. इसके बाद 2015 में विधान परिषद की स्थानीय निकाय सीटों के हुए चुनाव में टुन्नाजी पांडेय ने फिर एक बार अपना परचम लहराया. इस बार उन्होंने राजद प्रत्याशी व शराब व्यवसायी विनोद जायसवाल को शिकस्त दी.
भाई को दिलाया था लोजपा का टिकट
विधान पार्षद टुन्नाजी पांडेय कम समय में ही राजनीति के क्षेत्र में भी माहिर खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी लोजपा से अपने छोटे भाई बच्चा पांडेय को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलवाया था. इसको लेकर टिकट खरीदने से लेकर अन्य आरोप लगे थे. इस कारण एनडीए में भी बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में फूट की खबर आयी थी. हालांकि, पांडेय ने तीन बार के विधायक रहे जदयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह को कड़ी टक्कर दी थी.
पहले शराब के कारोबार से जुड़े थे टुन्नाजी पांडेय
चार भाइयों में सबसे बड़े टुन्नाजी सीवान व गोपालगंज का जाना-पहचाना नाम है. सीवान के दरौली मैरवा के रहनेवाले टुन्नाजी पांडेय के पिता 1959 से 2002 तक यूपी में एक शराब कंपनी में काम करते थे. 1986 में टुन्ना ने भी उसी कंपनी में काम शुरू किया. 1991 में कंपनी ने उन्हें बिहार में अपना प्रतिनिधि बनाया. फिर धीरे-धीरे शराब के कारोबार में उनकी दखल व आर्थिक समृद्धि बढ़ती चली गयी. जानकारों का कहना है कि उनकी कई लाइसेंसी शराब दुकानें भी थीं.
डीआइजी आलोक के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत कर आये थे चर्चा में
शराब कारोबारी टुन्नाजी पांडेय 2012 में पहली बार उस समय सुर्खियों में आये , जब उन्होंने सारण के तत्कालीन डीआइजी आलोक कुमार के खिलाफ फोन पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत की थी. इस मामले में जम्मू-कश्मीर कैडर के आइपीएस अधिकारी व डीआइजी आलोक कुमार को निलंबित कर दिया गया था.
हो सकता है बैग से ठोकर लगी हो और उसने आरोप लगा दिया : टुन्ना
टुन्नाजी पांडेय ने सफाई दी िक मैं रविवार तड़के 3:15 बजे मोबाइल चार्ज करने के लिए सीट के साथ लगे प्वाइंट में चार्जर लगा रहा था. मैंने लाइट भी जलायी थी. बैग हटाते वक्त वह लड़की जग गयी और चिल्लाती हुई अपने पापा से कुछ कहने लगी. मैंने कुछ नहीं किया. हो सकता है कि बैग से ठोकर लगी हो और मुझ पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया.
ये भी हाे चुके हैं गिरफ्तार
सरफराज आलम
जनवरी में दिल्ली की एक महिला ने जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम पर गुवाहाटी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में शराब के नशे में छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांिक, रेल पुलिस ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. आरोप लगने के साथ ही जदयू ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
राजवल्लभ प्रसाद
नवादा के विधायक राजवल्लभ प्रसाद नालंदा िजले की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में बिहारशरीफ जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ पास्को के तहत मामला दर्ज है. राजद ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.