मामला चीनी मिल की तीन एकड़ जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि डॉ विक्रम सिंह चौहान ने विधायक श्यामबहादुर सिंह पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. रविवार की सुबह उन्होंने जमीन विवाद में धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि सोची-समझी रणनीति के तहत मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. गलत आरोप लगानेवाले अपनी मंशा में सफल नही होंगे़.