उन्होंने तत्काल इस बात की जानकारी डायल 100 को दी. इसके बाद वे दौड़ते हुए गांधी मैदान थाना पहुंचे और वहां भी जानकारी दी. सुबह में यह बात आग की तरह फैल गयी. हालांकि किसी ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और उन्हें समझाया कि संभवत: उन्हें हेलीकॉप्टर को देख भ्रम हो गया होगा. लेकिन रोशन कुमार का दावा है कि उन्होंने उड़न तस्तरी ही देखी है. वे डेढ़ बजे रात में जगे हुए थे और टीवी देख रहे थे. इसी बीच काफी तेज आवाज सुन कर रेलिंग पर निकले तो उड़न तस्तरी देखी. इसके बाद वे नीचे उतरे और गार्ड से पूछा, तो उसने भी उड़न तस्तरी देखने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि डायल 100 को फोन कर इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी.
इसके बाद वे गांधी मैदान थाना गये और वहां मौजूद गार्ड से पूछा तो उन लोगों ने भी हामी भरी. रोशन ने कहा कि उन्होंने जिसे भी यह बात बतायी, उसे मजाक ही लगा. लेकिन वे दावे के साथ कह सकते हैं कि उन्होंने उड़नतस्तरी ही देखी है. वे हेलीकॉप्टर को कैसे नहीं पहचानेंगे?